भारत के बेहद अमीर लोगों के रुझानों में आ रहा है बदलाव – कोटक प्राइवेट की टॉप ऑफ द पिरामिड रिपोर्ट

मुंबई,  मार्च 2025 – कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (‘‘बैंक’’) ने अपनी एक खास रिपोर्ट ‘टॉप ऑफ द पिरामिड (टीओपी) रिपोर्ट’ का नया संस्करण जारी किया है। यह रिपोर्ट बैंक के एक विभागकोटक प्राइवेट बैंकिंग* ने तैयार की है। कोटक प्राइवेट बैंकिंग की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर आई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के सबसे अमीर लोग (अल्ट्राएचएनआई) अपना पैसा कहां लगा रहे हैं, कैसे खर्च कर रहे हैंऔर उनकी लाइफस्‍टाइल में क्या बदलाव आ रहे हैं। यह रिपोर्ट इन लोगों को संपूर्ण वित्‍तीय समाधान देती है।

 कोटक प्राइवेट की नई टीओपी रिपोर्ट भारत के सबसे अमीर लोगों के खर्च करने और निवेश करने के तरीकों के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी देती है। यह रिपोर्ट उनकी जीवनशैलीप्रेरणाओं और इच्छाओं के बारे में भी बताती है। यह रिपोर्ट सिर्फ यह नहीं बताती कि अमीर लोग पैसा कैसे कमाते हैंबल्कि इसमें पता चला है वे अपने जीवन को कैसे सार्थक बनाते हैं। यानी अमीर लोग अपने जीवन में उद्देश्य और पूर्णता की तलाश में हैं।

कोटक प्राइवेट बैंकिंगजो लंबे समय से अल्ट्रा-एचएनआई के साथ काम कर रहा हैऔर उनके उद्देश्यों को पूरा करने में उनकी मदद करने के लिए जाना जाता हैकी रिपोर्ट उन विषयों पर गहराई से चर्चा करती है जो अल्ट्रा-एचएनआई के लिए महत्वपूर्ण हैंऔर भारत के तेजी से बढ़ते धनी वर्ग के बारे में एक अनोखी और विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी^ (ईवायको सौंपी गई, कोटक प्राइवेट की टीओपी रिपोर्ट ने भारत के 150 धनी व्यक्तियों का सर्वे किया। इसमें उनके निवेश के विकल्पों में नए रुझानों का जिक्र हैजिसमें लक्जरी और उभरते डिजिटल रुझान भी शामिल हैं। साथ ही इसमें पता चला है कि भारतीय अल्ट्रा-एचएनआई वैश्विक निवेशकों के रूप में कैसे उभर रहे हैं।

 कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के कोटक प्राइवेट बैंकिंग के सीईओ ओइशर्या दास ने कहा, ‘‘कोटक प्राइवेट की टीओपी रिपोर्ट भारत के सबसे अमीर लोगों के व्यवहार को समझने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्रोत है। भारत की अर्थव्यवस्था में लगातार हो रहे बदलावों के बीच, यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे ये अमीर लोग अपने निवेश को अलग-अलग क्षेत्रों में फैला रहे हैं, और भारत और विदेशों दोनों में संपत्ति में निवेश कर रहे हैं। इससे 2028 तक उनका खर्च बहुत ज्‍यादा बढ़ने की संभावना है। इस साल का संस्करण विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैक्योंकि इससे उनके वित्तीय फैसलों के साथ ही उनकी जीवनशैली की प्राथमिकताओं का भी पता चलता है। इसमें इन लोगों के पारिवारिक व्यवसायों और संपत्ति योजना की बारीकियों पर भी गहराई से विचार किया गया है जिससे उनकी जीवनशैली की एक व्यापक तस्वीर सामने आती है।’’

ईवाय इंडिया के पार्टनर – वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंटसौरभ जोशी कहते हैं, ‘‘कोटक प्राइवेट की टॉप रिपोर्ट भारत के 150 सबसे अमीर लोगों (अल्ट्रा-एचएनआई) के सर्वे और विश्लेषण पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार और लोगों की निजी संपत्ति में बढ़ोतरी से अमीर लोगों की सोच और निवेश के तरीकों पर क्या असर पड़ रहा है। भारत के अमीर लोग अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे हैं और कई कारणों से दूसरे देशों में भी जा रहे हैं। उनकी ज़रूरतें बदल रही हैं और वे अपनी संपत्ति को संभालने और सुरक्षित रखने के नए तरीके अपना रहे हैं। यह रिपोर्ट भारत के सबसे अमीर लोगों की वित्तीय और जीवनशैली से जुड़े रुझानों के बारे में ज़रूरी जानकारी देती है।’’

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!