काइनेटिक ग्रीन ने ई-लूना पर इंडस्ट्री का पहला ‘अश्‍योर्ड बायबैक ऑफर’ पेश कर रचा नया मानक, ग्राहकों का भरोसा और मजबूत होगा

पुणे मार्च 2025: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने ई-लूना के लिए एक खास ‘अश्‍योर्ड बायबैक ऑफर’ की घोषणा की है। सीमित अवधि के इस ऑफर के जरिए कंपनी ने ग्राहकों की संतुष्टि और उनकी मानसिक शांति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती दी है।

इस विशेष पेशकश के तहत ऑफर अवधि में खरीदे गए सभी ई-लूना वाहनों पर कंपनी ₹36,000 की गारंटीशुदा बायबैक वैल्यू देगी। यह बायबैक लाभ तीन वर्षों के वाहन स्वामित्व के बाद लिया जा सकेगा और इसमें अनलिमिटेड किलोमीटर की शर्त शामिल है, जो कि उद्योग में पहली बार किसी कंपनी ने पेश की है। यह पहल न केवल काइनेटिक ग्रीन के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की टिकाऊ गुणवत्ता पर कंपनी के विश्वास को दर्शाती है, बल्कि ग्राहकों के लिए ईवी अपनाने के निर्णय को भी अधिक आसान और लाभकारी बनाती है। साथ ही, यह सेकेंड हैंड वैल्यू की चिंता को भी दूर करती है।

इस अवसर पर काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा, “काइनेटिक ग्रीन में हम शहरी परिवहन को टिकाऊ और किफायती समाधानों के जरिए नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ई-लूना एक गेम-चेंजर साबित हुआ है और अश्‍योर्ड बायबैक ऑफर के साथ हम इसे ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बना रहे हैं। यह पहल ग्राहकों को सुनिश्चित मूल्य की गारंटी देती है और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती दुनिया में भरोसा भी बढ़ाती है। हम ग्राहकों से अपील करते हैं कि इस विशेष ऑफर का लाभ उठाएं और हरित क्रांति का हिस्सा बनें।”

यह बायबैक ऑफर काइनेटिक ग्रीन के देशभर के सभी अधिकृत डीलरशिप्स पर उपलब्ध है और इसका उद्देश्य ग्राहकों को एक सहज, भरोसेमंद और सुविधाजनक खरीदारी अनुभव देना है। इस नई पहल के साथ कंपनी ने एक बार फिर पर्यावरण के अनुकूल और किफायती मोबिलिटी समाधानों को बढ़ावा देने की अपनी सोच को मजबूती से सामने रखा है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!