नई दिल्ली । राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के महासचिव अशोक लोढ़ा ने साऊथ एशिया पार्लियामेंट प्रेस (सार्क नेशन्स) के चेयरमैन ओर दूरदर्शन न्यूज़ के संपादक डॉ. ओ. पी. यादव से साउथ एशियन यूनिवर्सिटी न्यू देहली स्थित कार्यालय में मुलाक़ात की। इस मुलाकात के दौरान सार्क नेशन मीडिया सेंटर की कार्य प्रणाली और दक्षिण एशियाई देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती प्रदान कराने में मीडिया की भूमिका पर सार्थक चर्चा हुई।
