टाटा मोटर्स ने वित्‍त वर्ष 2025 में सबसे ज्‍यादा पेटेंट दाखिल करने का नया रिकॉर्ड बनाया

250 पेटेंट फाइलिंग्‍स और 148 डिजाइन ऐप्‍लीकेशंस के साथ ऑटोमोटिव उत्‍कृष्‍टता के भविष्‍य को बढ़ावा मिला 

जयपुर, अप्रैल, 2025: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी, टाटा मोटर्स ने वित्‍त वर्ष 2025 में 250 पेटेंट्स और 148 डिजाइन ऐप्‍लीकेशंस दाखिल करने की उपलब्धि हासिल की है। यह एक साल में की गईं अब तक की सबसे ज्‍यादा फाइलिंग्‍स हैं। इस फाइलिंग में ऑटोमोटिव क्षेत्र के प्रमुख रुझानों जैसे कनेक्टिविटीइलेक्ट्रिफिकेशनसस्टेनेबिलिटी और सेफ्टी (सीईएसएस) के अनुसार उत्पादों और प्रक्रियाओं के नवाचारों की विस्तृत सूची है। इसमें हाइड्रोजन-आधारित वाहन और फ्यूल सेल जैसी उभरती तकनीकें भी शामिल हैं। साथ हीबैटरीपावरट्रेनबॉडी और ट्रिमसस्पेंशनब्रेकएचवीएसी और उत्सर्जन नियंत्रण जैसे विभिन्न वाहन सिस्टम भी इसमें शामिल हैं। कंपनी ने इस साल 81 कॉपीराइट आवेदन दाखिल किए हैं और 68 पेटेंट प्राप्त किए हैंजिससे उसके कुल पेटेंट्स की संख्या 918 हो गई है।  

टाटा मोटर्स भविष्य के यातायात के लिए नए कदम उठाते हुए अपनी आधुनिक तकनीकों और पर्यावरण-अनुकूल समाधानों के साथ ऑटोमोटिव क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट और डिज़ाइन ऐप्‍लीकेशंस से पता चलता है कि कंपनी वाहनों की सुरक्षा और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। यह सक्रिय दृष्टिकोण न केवल भविष्य की यातायात समस्याओं को हल करेगाबल्कि दुनिया को और स्मार्टहरा-भरा और कनेक्टेड बनाने की टाटा मोटर्स की सोच को भी दर्शाता है। इन महत्वपूर्ण प्रयासों ने टाटा मोटर्स को ऑटोमोटिव नवाचार में वैश्विक अग्रणी के रूप में मजबूत किया है। बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) में शानदार काम के लिए टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2025 में भारत और विदेशों में पांच प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान मिले हैं।  

इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट और चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर राजेन्‍द्र पेटकर ने कहा, ‘‘हमारी नवाचार की रणनीति ग्राहकों को हमेशा प्राथमिकता देने और उद्योग में हो रहे बदलावों से आगे रहने पर केंद्रित है। यह उपलब्धि ऑटोमोटिव क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रति हमारी निरंतर मेहनत को दर्शाती है और लंबे समय तक अधिक हरे-भरेसुरक्षित और बेहतर वाहन बनाने की हमारी सोच को दिखाती है। नई-नई तकनीकों के बढ़ते पोर्टफोलियो के साथहम सबसे आधुनिक समाधानों के जरिए देश के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगे भीहम यातायात के भविष्य को बेहतर बनाने और अपने ग्राहकों व समुदायों की नई-नई जरूरतों को पूरा करने की कोशिश जारी रखेंगे।’’ 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!