गुरुग्राम, अप्रैल, 2025: सैमसंग, भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, ने आज ‘वॉक-ए-थॉन इंडिया’ के दूसरे एडिशन को लॉन्च किया है। यह देश में स्वास्थ्य और फिटनेस की भावना को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई एक पहल है।
आज से शुरू हुए इस चैलेंज में यूजर्स भाग ले सकते हैं और 20 मई, 2025 तक एक महीने की अवधि के लिए सैमसंग हेल्थ ऐप के माध्यम से अपने डेली स्टेप काउंट को ट्रैक कर सकते हैं। इस अवधि में 200,000 स्टेप्स पूरे करने वाले सभी यूजर्स पुरस्कारों के लिए पात्र होंगे। तीन भाग्यशाली विजेताओं को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा मिलेगी, जबकि 200,000+ स्टेप्स पूरे करने वाले अन्य सभी को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 25% छूट मिलेगी।
‘वॉक-ए-थॉन इंडिया’ का दूसरा एडिशन फरवरी 2025 में आयोजित पहले चरण को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद लाया गया है, जिसमें देश भर से 100,000 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
30-दिनों के इस स्टेप चैलेंज की मेजबानी विशेष रूप से सैमसंग हेल्थ ऐप पर होगी, जो सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है। प्रतिभागी सैमसंग हेल्थ ऐप में रीयल-टाइम लीडरबोर्ड के माध्यम से अपनी प्रगति की निगरानी कर सकते हैं, जिससे वे अपनी प्रगति की तुलना कर सकते हैं और चैलेंज के दौरान प्रेरित रह सकते हैं। पुरस्कारों के लिए पात्र होने के लिए, प्रतिभागियों को 30 दिनों की अवधि में कम से कम 200,000 स्टेप्स पूरे करने होंगे। चुनौती पूरी करने के बाद, फिनिशर्स को 26 मई से 15 जून, 2025 के बीच सैमसंग हेल्थ ऐप पर जाकर अपने पुरस्कार का दावा करना होगा।
सैमसंग हेल्थ ऐप-सैमसंग हेल्थ एक ग्लोबल वेलनेस प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को स्टेप्स, एक्सरसाइज, कैलोरी सेवन, ब्लडप्रेशर, ईसीजी, और नींद के पैटर्न सहित कई स्वास्थ्य मेट्रिक्स को ट्रैक करने की सुविधा देता है। यह ऐप स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह केवल सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के साथ कॉम्पैटिबल है। यूजर-फ्रेंडली फीचर्स और आसान इंटीग्रेशन के साथ, यह ऐप यूजर्स को उनके संपूर्ण स्वास्थ्य को बनाए रखने और सुधारने में सशक्त बनाता है।
गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा- गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है, में 10ATM वाटर रेसिस्टेंस, धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग, और सैन्य-ग्रेड MIL-STD-810H मानकों के अनुसार बनाई गई है, जो इसे कठिन परिस्थितियों में टिकाऊ बनाती है। यह डिवाइस पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जो लंबे समय तक चलने वाला प्रदर्शन देता है। यह सैमसंग के अत्याधुनिक बायोएक्टिव सेंसर से लैस है, जो ऑन-डिमांड ईसीजी रिकॉर्डिंग और अनियमित हृदय गतिविधि का पता लगाने के लिए हार्ट रेट अलर्ट का समर्थन करता है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा इरेगुलर हार्ट रिदम नोटिफिकेशन (IHRN) फीचर के साथ आती है।
यूजर्स सैमसंग मेंबर्स ऐप पर वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज के लिए रजिस्टर करके चैलेंज में भाग ले सकते हैं।