ओबेन इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया ‘प्रोटेक्ट 8/80’ प्लान, भारत का सबसे बढ़िया और सस्ता बैटरी प्रोटेक्शन प्लान

बैंगलोरअप्रैल 2025: भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स के विश्वास और प्रोडक्ट की गारंटी का नया मानदंड स्थापित किया है। कंपनी का 1 मई से शुरू होने वाला नया ‘प्रोटेक्ट 8/80 प्लान’ सिर्फ ₹9999 में 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी देता है। यात्री इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में यह अपनी तरह की पहली पेशकश है,जो ओबेन की परफॉरमेंस, रिलायबिलिटी और कस्टमर्स फर्स्ट इनोवेशन के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ब्रांड के ‘ओबेन प्रोटेक्ट’ प्लेटफॉर्म के तहत दी जा रही इस वारंटी में बैटरी की पूरी गारंटी मिलती है जिसमें बैटरी की रिपेयरिंग, बैटरी चेंज करना और बैटरी से जुड़ी हर तरह की खराबी शामिल है ताकि कस्टमर्स सालों तक बेफिक्र होकर राइड कर सकें। कस्टमर्स को यह भी गारंटी दी जाती है कि वारंटी पीरियड के दौरान रोर ईजी की टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन एक जैसी बनी रहेगी, जो असली रास्तों पर ईवी मालिकों की सबसे बड़ी चिंता को दूर करता है। करंट और फ्यूचर ओनर्स  के लिए एक बड़ा फायदा यह है कि यह वारंटी पूरी तरह ट्रांसफरेबल है, जिससे रोर ईजी की रीसेल वैल्यू बढ़ती है और यह एक भरोसेमंद और फ्यूचर-रेडी कम्यूटर मोटरसाइकिल बन जाती है।

ओबेन की खुद की बनाई हाई-परफॉर्मेंस लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी तकनीक है, जिसे विशेष रूप से भारत की मुश्किल भरी भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम के हिसाब से इन-हाउस डिज़ाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। Li-NMC बैटरियों की तुलना में, ओबेन की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी 50% अधिक टेम्प्रेचर सहन कर सकती है, जिससे खराब कंडीशन में भी यह बहुद बढ़िया और दमदार परफॉरमेंस देती है। इसी तकनीकी बढ़त की बदौलत ओबेन इलेक्ट्रिक कम्यूटर सेगमेंट में अपनी बैटरी के लिए सबसे लंबी वारंटी दे पा रहा है, जिससे कस्टमर को सच्ची वैल्यू और मन की शांति मिलती है।

‘प्रोटेक्ट 8/80 प्लान’ का सबसे बड़ा फायदा इसकी किफायती कीमत है । इससे आपको सस्ते दाम में बेहतरीन बैटरी सुरक्षा मिलती है और आप निश्चिंत रह सकते हैं कि रोर ईजी लंबे समय तक चलती रहेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी।

ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, रोर ईजी के साथ हमने रोजमर्रा की इलेक्ट्रिक बाइक का एक्सपीरियंस ही बदल दिया है। यह नया बैटरी प्रोटेक्ट प्लान हमारी तकनीक में हमारे पूरे भरोसे और कस्टमर्स को लंबे समय तक संतुष्टि देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है। हमारा मकसद है कि चाहे आप नए राइडर हों या फ्यूचर में बाइक खरीदने वाले, हर दिन आपको बेहतर परफॉरमेंस और मन की पूरी शांति मिले।’

‘प्रोटेक्ट 8/80 प्लान’ पुराने और नए दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए है। यह रोर ईजी की 3.4 kWh और 4.4 kWh दोनों बैटरी वेरिएंट के लिए कवरेज देता है। रोज़ इस्तेमाल के लिए बनी रोर ईजी की IDC रेंज 175 किमी है, 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। यह एफिशिएंसी और परफ़ॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ ₹89,999 से शुरू होती है। नई बैटरी वारंटी योजना देशभर में ओबेन इलेक्ट्रिक की 36 शोरूम में उपलब्ध है. कस्टमर्स आसानी से शोरूम आएं और अपना एक्सपीरियंस बेहतर बना सकें।

इस कदम से ओबेन इलेक्ट्रिक भारतीय सड़कों और राइडर्स के लिए बाइक बनाने में सबसे आगे रहेगा। इसमें नई तकनीक और ग्राहक को पहले रखने वाला रवैया दोनों शामिल हैं, जो सिर्फ खरीदते समय ही नहीं बल्कि पूरे इस्तेमाल के दौरान काम आता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!