पहलगाम आतंकी हमले की गुरव समाज कल्याण संघ ने की कड़ी निंदा, कठोर कार्यवाही की मांग

स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ, मध्यप्रदेश ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग की है। गुरव समाज कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम काले ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकियों की कायरता का प्रमाण है। धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। संघ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करता है। श्री काले ने कहा, “हमें सरकार पर पूरा विश्वास है कि वह इस हमले का ईंट का जवाब पत्थर से देगी। आतंकियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्यवाही हो कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हम चुप नहीं बैठेंगे।” संघ की कार्यकारिणी और समस्त समाजजनों ने एक स्वर में इस जघन्य कृत्य का विरोध करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। प्रिंट मीडिया प्रभारी श्री हेमंत मोराने ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर समाजजनों ने प्रातः 10:30 बजे अपने-अपने निकटतम शिव मंदिरों में एकत्र होकर मृत आत्माओं की शांति एवं दुखी परिवारों के लिए संबल की कामना की। संपूर्ण गुरव समाज इस अमानवीय घटना के विरोध में एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है और राष्ट्रहित में सरकार का पूर्ण समर्थन कर रहा है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!