‘हिना को मंत्री नहीं बिगबॉस का इनमेट होना चाहिए

जुर्म कबूल करने की बजाए पाकिस्तान उल्टा भारत पर ही उल्ट सीधे आरोप लगा रहा है। पाक सेना प्रमुख अशफाक परवेज कियानी ने अपनी सैनिकों की गलती मानने की बजाए यह कहा कि वह भारत के किसी भी हमले का जवाब देने को तैयार हैं। उनके इस बयान का जवाब जब भारतीय सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने यह कहकर दिया कि हम पाकिस्तान की इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं तो पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को यह नागवार गुजरा। उन्होंने कहा हमें भारतीय सेना प्रमुख की टिप्पणी पर आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि इस तरह के बयान भारत के कई नेताओं ने दिए हैं। धैर्य रखने के मामले में उन्होंने भारत को पाकिस्तान से सीख लेने की सलाह दे डाली। अब हिना का यह रवैया ट्विटर यूजर्स को नागवार गुजरा है। तसलीमा नसरीन जैसी महिला लेखक ने भी तीखी टिप्पणी की है।

-ट्वीट्स

-हिना रब्बानी खार के अंदर दोनों के बीच मैत्रिक संबंध बनाने की क्षमता ही नहीं है। हिना भी पाकिस्तान के अन्य लोगों की तरह जहरीले बयान देती हैं।

-तसलीमा नसरीन

-क्या हिना भट्ट कैंप की फिल्म मर्डर-4 में काम करेंगी।

-पल्लवी

-हिना के साथ भारत-पाक मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इमरान हाशमी को भारत का विदेश मंत्री बनाया जाना चाहिए।

-अजय राना

-अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाता है तो इसके लिए हिना, अन्य मंत्री और वहां के आतंकवादी जिम्मेदार होंगे।

-सत्यजीत कुकड़े

-हिना और ओवैसी में मुकाबला चल रहा है कि कौन सबसे बड़ा क.. है।

-आरिफ खान

-हिना रब्बानी खार बहुत बड़ी बेवकूफ हैं। जब वो नहीं जानती थीं कि इस्लामाबाद से कुछ मील की दूरी पर ओसामा क्या रहा था तो वह ये कैसे जान पाएंगी कि इंडो पाक बॉर्डर पर क्या हो रहा है।

-नमन कपूर

-यदि हिना रब्बानी को जरूरत हो तो मैं उन्हें मुफ्त में कानूनी सलाह देने को तैयार हूं।

-अभिषेक मनु सिंघवी

-हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की विदेश मंत्री है तो हमें नारायण दत्त तिवारी को अपने देश का विदेश मंत्री बना देना चाहिए।

-श्रीराम

-यदि पाक पीएम ने जजों को भैया कहा होता तो सुप्रीम कोर्ट पीएम के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश न देती।

-संजय दुबे

– हिना रब्बानी खार को मंत्री नहीं बिगबॉस का प्रतिभागी बनाया जाना चाहिए।

-सौरदीप बहादुड़ी

error: Content is protected !!