ओवैसी ने कहा, वीडियो में मेरी आवाज नहीं

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआइएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी से लगातार चौथे दिन भी पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार ओवैसी ने पूछताछ में भाषण वाली वीडियो को ही फर्जी ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर अपलोड वीडियो में उनकी आवाज नहीं है।

नफरत फैलाने, देशद्रोह और आपराधिक साजिश के आरोप में 8 जनवरी को गिरफ्तार अकबरुद्दीन ओवैसी को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था जिसकी मियाद 17 जनवरी को पूरी हो रही है।

सूत्रों ने बताया कि ओवैसी ने पूछताछ में अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इन्कार करते हुए कहा कि 22 दिसंबर को दिए उनके भाषण का वीडियो यूट्यूब पर डाला गया है वह छेड़छाड़ करके तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह साजिश रची है।

ओवैसी के इस बयान पर हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। करीमनगर रेंज के डीआइजी भीमा नाइक ने कहा कि आरोपी के बयान को सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा। इससे जांच प्रभावित हो सकता है। ओवैसी की विशेष कैदी का दर्जा प्राप्त करने की याचिका पर सुनवाई बुधवार को होगी। जबकि उन्हें हैदराबाद से लगभग 80 किमी दूर निर्मल अदालत में गुरुवार को पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!