*विश्व परिवार दिवस* का आयोजन किया गया

विदिशा। कल दिनांक 15 मई 2025 को *विश्व परिवार दिवस*  के उपलक्ष्य में सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से बैंक परिसर में *विश्व परिवार दिवस* का आयोजन किया गया।  इस आयोजन में बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मेनेजर श्री हिरेंद्र सिंग ठाकुर , पल्लवी मेडम,शिखा अन्तेकर , अर्पण बागरी ,रवि सेन, आदित्य खरे,मयंक शर्मा,सोनू गोस्वामी,गौ सेवा पर्यावरण  समिति के सदस्य अरविंद अवस्थी उमेश ताम्रकार,पर्यावरण सरंक्षण जागरूक मंच एवं आरंभ सिटीजन फाउंडेशन के सदस्यों ने अपने उदगार व्यक्त किए। सर्वोदय आनंद क्लब  विदिशा के सदस्य अजय टंडन, अंजेश झरिया।
                इस अवसर पर सर्वोदय आनंद क्लब के सचिव एवं आनंदम सहयोगी राजीव भार्गव ने बताया कि इस वर्ष 2025 के लिए *विश्व परिवार दिवस*  की थीम *परिवार एवं जलवायु परिवर्तन* है। इस थीम का उद्देश्य हैं कि पर्यावरण का प्रभाव सीधे हमारे परिवार व भूमंडल पर  पड़ता है। दोनों की उचित देखभाल से मनाव समाज की प्रगति व प्रकृति दोनों का सम्यक विकास व उत्थान  संभव हैं।
इस अवसर बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बैंक कर्मचारी भी एक परिवार हैं और वे जितना समय बैंक में देते हैं उतना घर परिवार को कम दे पाते है लेकिन दोनों परिवार में संतुलन बनाकर सभी खुश रहते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमंत बिस्वास द्वारा किया गया।  आभार डॉ शिवराज सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!