सोशल साइट के जरिए दोस्ती कर दुष्कर्म

पहले सोशल साइट के जरिये दोस्ती की फिर बाद में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तब उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। युवक की हरकत को समझ कर युवती ने सनलाइट कॉलोनी थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान हरियाणा के मेवात जिले के नूंह निवासी इस्लामुद्दीन (24) के रूप में हुई है।

गत वर्ष मई महीने में इस्लामुद्दीन की दोस्ती स्थानीय रुखसाना (22 परिवर्तित नाम) के साथ सोशल साइट के जरिये हुई। इसके बाद दोनों में प्यार हुआ। 20 मई को इस्लामुद्दीन ने युवती को फोन करके दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड बुलाया और इसके बाद एक गेस्ट हाउस में ले जाकर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। जब युवती को होश आया, तो उसने सारी घटना के बारे में परिजनों को जानकारी देने के लिए कहा। लेकिन आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी करने का वादा किया। इसके बाद युवती अपने घर चली गई।

कुछ दिन बाद ही आरोपी ने युवती से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद युवती ने हरियाणा के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत की जानकारी हरियाणा पुलिस ने 4 जनवरी 2013 को दिल्ली के सनलाइट थाना पुलिस को दी।

इसके बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार मित्तल की देखरेख में एसआइ जतिन, शशि दीक्षित की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ नूंह में रहता है।

पुलिस ने उसके घर छापेमारी की, लेकिन आरोपी फरार हो गया। इसके बाद 14 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर इस्लामुद्दीन को दिल्ली के सराय काले खां इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

ऑटो चालक ने किशोरी से किया दुष्कर्म

अहमदाबाद [जासं]। गुजरात के पाटन जिले में एक ऑटोरिक्शा चालक द्वारा 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने किशोरी पर ही जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप मढ़ दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) एनसी पटेल ने बताया कि किशोरी रविवार रात को 10 से 12 बजे के बीच घर में किसी को कुछ बताए बिना निकल गई थी। उसने पाटन रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो लिया। आरोप है कि ऑटो चालक ने रास्ते में किशोरी से दुष्कर्म किया और रेलवे स्टेशन के बजाय बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया।

आरोपी चालक इस दौरान ऊंझा पेट्रोल पंप पर तेल भी भराया था, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज कैद है। किशोरी ने पूछताछ के दौरान तीन अलग-अलग लोगों के नाम और ऑटो के नंबर बताए जो पुलिस के मुताबिक मौजूद ही नहीं है।

नाबालिग से दुष्कर्म पर उम्रकैद

जामनगर [जासं]। दो साल पहले एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को दोषी ठहराते हुए सत्र न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बीए गदवी ने दोषी पाए गए युवक पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है।

जिले के लालपुरा तालुका स्थित शिंगाज गांव में 10 मार्च, 2011 को विपुल कोली (22) पीड़िता को फुसलाकर गांव से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या की कोशिश भी की, लेकिन किसी तरह किशोरी बच गई। घटना के समय किशोरी की उम्र 16 साल की थी।

error: Content is protected !!