राजधानी में एक दहेज लोभी पति ने बेहद घिनौनी करतूत की है। मनमाफिक दहेज न मिलने पर उसने पत्नी के नाम से फर्जी प्रोफाइल और उसका मोबाइल नंबर पोर्न साइट पर डाल दिया। उसके पास जब एसएमएस व फोन आने लगे तो तंग आकर उसने संगम विहार पुलिस थाने में शिकायत दी। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला दक्षिण-पूर्वी जिले के संगम विहार इलाके में परिवार के साथ रहती है। 12 मार्च 2011 को उसकी शादी आगरा निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद दहेज को लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। परेशान होकर पिछले साल वह मायके चली आई। वहां अश्विनी फोन कर उसे प्रताड़ित करता था। कुछ महीने पहले दोनों के संबंधों में काफी खटास आ गई। अश्विनी ने पत्नी का फर्जी प्रोफाइल और मोबाइल नंबर पोर्न साइट पर डाल दिया।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त के मोबाइल पर पिछले कुछ दिनों से जब दर्जनों फोन कॉल्स आने शुरू हो गए। फोन करने वाले शख्स उसे सेक्स का ऑफर देने लगे। एक शख्स से बातचीत करने पर जब उसने पोर्न साइट वाली बात बताई तो वह हैरान रह गई। सोमवार को उसने मामला दर्ज करवा दिया।