विदिशा । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम के जैन ने बताया कि “ज़िन्दगी चुने मौत नहीं “और तम्बाकू उत्पाद को कहे ना”हमारे देश में लगभग 25 करोड़ लोग तंबाकू सेवन करते है तथा 13-15 साल के 3.5-4% बच्चों में भी तंबाकू की लत लग चुकी है । मेडिकल कॉलेज के डीन मनीष निगम ने बताया कि तंबाकू एक ऐसी समस्या है जो पहले लोग मजे के लिए प्रारंभ करते है लेकिन वह बाद में जानलेवा साबित होती है इसलिए इससे बचाव ही एकमात्र उपचार है ।
सीएमएचओ डॉ योगेश तिवारी ने बताया कि दुनिया में हर वर्ष लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन से हो जाती है और 13 लाख मौते तो हर साल हमारे देश में ही हो रही है स्तिथि गंभीर होती जा रही है । सिविल सर्जन डॉ आर एल सिंह ने बताया कि तंबाकू और निकोटीन के उद्पादनों पर उद्योग जगत द्वारा कूटनीतिक लुभावने और आकर्षक विज्ञापनों से हमारी युवा पीड़ी भ्रमित होकर अनुसरण कर रही है चिंतनीय है ।मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश लागवे ने बताया कि जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए तंबाकू उत्पादों को हमेशा के लिए छोड़ना जरूरी है ।
डेंटल विशेषज्ञ डॉ आर के सक्सेना ने बताया कि जर्दा और तंबाकू के उपयोग से फेफड़ों की विभिन्न बीमारियां जैसे ब्रोंकाइटिस ,एम्फ़िसिमा, फेफड़े ,गले और मुंह के कैंसर होते हैं और इसलिए सरकार के द्वारा रोकथाम के लिए कोटपा अधिनियम लागू किया गया है । जर्दा तंबाकू और धूम्रपान के नोडल अधिकारी डॉ टीकाराम शर्मा ने बताया कि तंबाकू के सेवन से फेफड़ों के अतिरिक्त हाइपरटेंशन ,हृदय रोग , हार्ट अटैक और दिमागी लकवे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है इसलिए हमे तंबाकू सेवन को रोकना आवश्यक है । डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज निगम ने बताया कि एक बीड़ी अथवा सिगरेट के कश लेने मात्र से 7000 हज़ार नुकशान दायक कैमिकल्स शरीर में प्रवेश कर जाते है ।
न्यूरो स्पाइकट्रिक डॉ नरेश सोलंकी ने बताया कि तंबाकू के दुष्प्रभाव से पीड़ित घर और परिजनों के सहयोग से तंबाकू निषेध कवना चाहिए । जेडीए के अध्यक्ष डॉ विमल मेहरा ने बताया कि तंबाकू छोड़ने के लिए स्वयं प्रयास करना चाहिए नहीं मेडिकल कॉलेज में न्यूरो साइसिएट्री विभाग में समुचित व्यवस्था उपलब्ध है ।
इस अवसर पर संगीष्टि में सम्मिलित सभी व्यक्तियों को तंबाकू निषेध विषयक शपथ वरिष्ठ आईएमए सदस्य एवं सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ प्रदीप बाल्मिक द्वारा दिलवाई गई । विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को जन जागरूकता के लिए प्रातः 8 बजे एक रैली स्थानीय नर्सिंग कॉलेज विदिशा से स्थानीय विधायक मुकेश टंडन एवं कलेक्टर अंशुल गुप्ता , जिला पंचायत के ए सी ई ओ पंकज जैन , आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम के जैन वरिष्ठ समाजसेवी श्री अतुल शाह , वेद प्रकाश शर्मा एवं आईएमए विदिशा के अध्यक्ष डॉ राजीव जैन , डॉक्टर्स फोरम अध्यक्ष डॉ एस एल पीतलिया, आईएपी सचिव डॉ सुरेंद्र सोनकर ,आईएमए सचिव डॉ राहुल जैन ,डॉ पुनीत माहेश्वरी , सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल सिंह ,डॉ दिनेश शर्मा की उपस्थिति में प्रारंभ की गई और रास्ते में जन जागरूक करते हुए नीमताल पर स्थानीय लोकप्रिय विधायक द्वारा उपस्तिथ जन समूह को तंबाकू निषेध की सपथ संपन्न करवाई गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अटल बिहारी वाजपाई मेडिकल कालेज ,इंडियन अकैडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स , जिला अस्पताल , इंडियन डेंटल एसोसिएशन , डॉक्टर्स फोरम , महावीर इंटरनेशनल , रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब विदिशा जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएँ और उनके शिक्षक ,जिला पंचायत समाज कल्याण विभाग,अजंता ललितकला समाज कल्याण , परिवर्तन नशामुक्ति केंद ,गायत्री परिवार , ब्रह्म कुमारी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू निषेध का सफल आयोजन किया गया।