अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को शारदा संगीत महाविद्यालय में

अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत पंजीकृत की प्रदेश स्तरीय बैठक 21 जून दिन शनिवार को समय 11 बजे पूर्वाहन स्थान शारदा संगीत महाविद्यालय सिनेमा रोड, बाबागंज प्रतापगढ़ में आयोजित की गई है। जिसमें संगठन की प्रदेश स्तरीय कार्यों की समीक्षा होने के साथ ही जिम्मेदार लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं लापरवाह लोगों को पद मुक्त करने की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश महामंत्री ओपी गुप्ता ने बताया कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत के वरिष्ठ एवं समर्पित पदाधिकारी शैलेन्द्र द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की जाएगी। उसके उपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत के दिशानुक्रम में जिले से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के पदों पर आम सहमति से जिम्मेदार लोगों का चयन कर मनोनयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही साथ अपवा में विश्वास रखने वाले नए पत्रकार साथियों की सदस्यता भी सुनिश्चित कराई जाएगी। इस विशेष कार्यक्रम में अपवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  शील गहलौत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और उन्हीं के देखरेख में समीक्षा एवं पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया मनोनयन कर आम सहमति से सुनिश्चित कराई जाएगी।

error: Content is protected !!