वृतिलाइफ स्किनकेयर की नई शुरुआत: स्मृति मंधाना और मणिका बत्रा बनीं ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली, जून 2025: हर्बालाइफ इंडियाएक प्रमुख हेल्थ और वेलनेस कंपनीने भारत की दो जानी-मानी खेल हस्तियों – भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। अब ये दोनों खिलाड़ी कंपनी की वृतिलाइफ आयुर्वेदिक स्किनकेयर रेंज की ब्रांड एंबेसडर होंगी। यह साझेदारी स्किनकेयर के क्लिनिकली टेस्टेड रूटीन के ज़रिए वेलनेस को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कदम है और हर्बालाइफ की अंदरूनी और बाहरी तौर पर संपूर्ण सेहत को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्मृति मंधाना और मणिका बत्रादोनों ही प्रोफेशनल एथलीट हैंजो रोज़ाना शारीरिक और पर्यावरणीय तनाव का सामना करती हैं। ऐसे में वे ऐसी स्किनकेयर की ज़रूरत को समझती हैंजो उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल के साथ मेल खाए और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न करे। यह साझेदारी आयुर्वेद की परंपरा को आधुनिक विज्ञान से जोड़ती है और हर व्यक्ति को अपनी त्वचा को लेकर आत्मविश्वास देने का लक्ष्य रखती है।

अजय खन्नामैनेजिंग डायरेक्टरहर्बालाइफ इंडिया ने कहा, “वृतिलाइफ हमारे आयुर्वेद पर आधारित और विज्ञान द्वारा समर्थित न्यूट्रिशन व स्किनकेयर के प्रति समर्पण का प्रतीक है। हम इस रेंज का दायरा लगातार बढ़ा रहे हैं और हमें खुशी है कि स्मृति मंधाना और मणिका बत्रा – जो पहले से ही हर्बालाइफ की ब्रांड एंबेसडर हैं – अब वृतिलाइफ स्किनकेयर के ज़रिए भी हमारे इस सफर का हिस्सा बन रही हैं। वे संतुलनमजबूती और सच्चाई के प्रतीक हैं – जो वृतिलाइफ की मूल भावना से मेल खाता है। हमें भरोसा है कि इनकी प्रेरणादायक कहानियां और सोच ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को स्किनकेयर को वेलनेस के अहम हिस्से के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।

वृतिलाइफ आयुर्वेदिक स्किनकेयर रेंज में इस समय फेशियल क्लींजरफेशियल टोनरफेशियल सीरम और मॉइश्‍चराइज़र शामिल हैं। इन उत्पादों में नीमहल्दीएलोवेरा और कुमकुमादी तेल जैसे औषधीय वनस्पति तत्वों का उपयोग किया गया है। ये सभी डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हैंपैराबेन और सल्फेट से मुक्त हैं और इन्हें हाइपोएलर्जेनिक एक्टिव्स के साथ तैयार किया गया है। हर फॉर्मूलेशन प्रभावी है और यह क्लिनिकल टेस्टिंग व हर्बालाइफ के अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरता है। ये सभी उत्पाद बेंगलुरु स्थित हर्बालाइफ के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विकसित किए गए हैं – यानी भारत में बने हैंभारत के लिएखासतौर से भारतीय त्वचा को ध्यान में रखकर।

स्मृति मंधानाभारतीय क्रिकेटरने कहा, “मैं वृतिलाइफ परिवार से बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़कर बहुत खुश हूं। एक एथलीट होने के नाते लगातार यात्रा के दौरान स्किन की देखभाल मेरे लिए बेहद जरूरी हैऔर वृतिलाइफ का आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन मेरी जीवनशैली के साथ पूरी तरह मेल खाता है। मैं वेलनेस को बढ़ावा देने में विश्वास रखती हूं और वृतिलाइफ इसी सोच को खूबसूरती से दर्शाता है।

मणिका बत्राभारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ीने कहा, “खेल हो या जिंदगीअनुशासन और आत्म-देखभाल साथ-साथ चलते हैं। वृतिलाइफ के साथ मुझे ऐसी स्किनकेयर मिली है जो परंपरा से जुड़ी हुई है लेकिन आधुनिक भी है। मैं इस ब्रांड का प्रतिनिधित्व कर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं और इस देश की विविध सौंदर्य परंपराओं को मनाने के लिए उत्साहित हूं।

पिछले 25 वर्षों सेहर्बालाइफ इंडिया ने देशभर में स्वास्थ्य और वेलनेस को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। अपनी शुरुआत से ही यह ब्रांड वैज्ञानिक आधार वाले पोषण और पर्सनल केयर उत्पादों के जरिए लोगों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता रहा है। इन वर्षों में हर्बालाइफ एक भरोसेमंद नाम बन चुका हैजो हजारों स्वतंत्र वितरकों के साथ मिलकर एक ऐसी कम्युनिटी बना रहा है जो फिटनेस और समग्र वेलनेस को आगे बढ़ाती है। गुणवत्तानवाचार और उपभोक्ता-केंद्रित सोच के साथ हर्बालाइफ लोगों को बेहतर जीवन की ओर प्रेरित करता है और भारत की वेलनेस इंडस्ट्री में एक मजबूत स्थान बनाए हुए है।

error: Content is protected !!