9 जुलाई को न्यूयॉर्क में सैमसंग पेश करेगा अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन

गुरुग्राम, जून, 2025: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पिछले कई वर्षों से अपने डिवाइस इस सोच के साथ डिज़ाइन करता आया है कि लोगों को असल में क्या चाहिए — बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतरीन कैमरा और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं उसी सोच का हिस्सा हैं। अब गैलेक्‍सी एआई के साथ सैमसंग इससे आगे बढ़ते हुए यह देख रहा है कि लोग अपने डिवाइस के साथ कैसे जुड़ते हैं और उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं। जैसे-जैसे एआई तेजी से हमारा नया यूज़र इंटरफेस बन रहा है, यह टेक्नोलॉजी के साथ हमारे रिश्ते को भी नए तरीके से परिभाषित कर रहा है। स्मार्टफोन अब सिर्फ ऐप्स और टूल्स का ज़रिया नहीं, बल्कि एक स्मार्ट साथी बनता जा रहा है जो यूज़र के इरादे को समझकर तुरंत प्रतिक्रिया देता है। यह बदलाव हमें प्रतिक्रिया से आगे बढ़ाकर उस स्थिति में ला रहा है जहां एआई के ज़रिए इरादा तुरंत एक्शन में बदल जाता है। नई पीढ़ी के गैलेक्‍सी डिवाइस अब एक नए एआई-पावर्ड इंटरफेस को ध्यान में रखते हुए फिर से डिज़ाइन किए जा रहे हैं और इन्हें ऐसे अत्याधुनिक हार्डवेयर का साथ मिलेगा जो इनकी पूरी क्षमता को सामने लाएंगे। यह भविष्य अब आकार ले रहा है। 9 जुलाई को, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में ‘गैलेक्‍सी अनपैक्‍ड’  का आयोजन करेगा, जहां वह अपने नए फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा।

error: Content is protected !!