*”द यश मंगलम शो” की नई लघु फिल्म डाॅक्टरों की सेवा भावना को समर्पित*

*राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर “सेहत के रखवाले” का लोकार्पण*
मुंबई, 30 जून। इंटरनेट के लोकप्रिय माध्यम यू-ट्यूब पर पिछले दिनों जारी विभिन्न काव्यात्मक वीडियो को मिली निरंतर सफलता के बाद लोकप्रिय *”द यश मंगलम शो”* की नवीनतम कड़ी के रूप में लघु फिल्म *”सेहत के रखवाले* का लोकार्पण राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार, 30 जून, 2025 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में किया गया। इस लघु फिल्म में डॉक्टरी पेशे की सेवा भावना और समर्पण के जज़्बे को महिमा मंडित करते हुए तहे दिल से सलाम किया गया है।
   एक अनूठी सृजनात्मक पहल के अंतर्गत वाइब्रेशन मीडिया वर्क्स, मुंबई द्वारा *”ए महतपुरकर एंड मंगलम वेंचर”* के बैनर तले नवसृजित यह अद्भुत लघु फिल्म *”सेहत के रखवाले”* पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय हो चुके सोशल मीडिया के सबसे सशक्त प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर एक सुरुचिपूर्ण चैनल *”द यश मंगलम शो-2025’* के अंतर्गत अपलोड की गई है, जो अपने अनूठे कंटेंट और प्रस्तुतीकरण के विलक्षण अंदाज़ के लिए काफी लोकप्रिय है और व्यापक तौर पर सराहा जाता रहा है। इससे पहले इस लोकप्रिय शो की *”धरोहर: ए पोएटिक सागा”*, *”शिल्पकार”* और *”योगा रिट्रीट”* जैसी प्रभावशाली कड़ियाॅं यू-ट्यूब पर काफी अच्छा प्रतिसाद पा चुकी हैं। इस शो के जोशीले प्रस्तुतकर्ता यश मंगलम हैं। इस नवसृजित एलबम के प्रोड्यूसर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध फिल्मकार फुरकान कुरैशी हैं, जिन्होंने एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में कई लोकप्रिय और सुपरहिट फिल्मों में अद्भुत कामयाबी हासिल की है। वीडियो के कुशल निर्देशन एवं सटीक एडिटिंग का कार्य मशहूर निर्देशक अनुपम मंगलम द्वारा किया गया है तथा भावपूर्ण संगीत समीर पखाले ने दिया है। इस विशेष लघु फिल्म का प्रभावशाली लेखन मुंबई के सुपरिचित गीतकार, मंच संचालक तथा मीडिया एवं जनसम्पर्क सलाहकार गजानन महतपुरकर ने किया है, जिसमें डॉक्टरी पेशे के महत्व और विभिन्न पहलुओं को बखूबी पिरोया गया है। उल्लेखनीय है कि गजानन महतपुरकर के लिखे 6 काव्यात्मक वीडियो पहले ही यू-ट्यूब पर धूम मचा चुके हैं। इसी क्रम में अब नवीनतम वीडियो *”सेहत के रखवाले* के ज़रिये गजानन महतपुरकर की सशक्त लेखनी और अनुपम मंगलम के कुशल निर्देशन का कमाल यू-ट्यूब पर लोकप्रिय हो रहा है। इस नवसृजित वीडियो में वीडियोग्राफी संजय वैष्णव, वी एफ एक्स संयोजन गिनीलाल सालुंके और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग कला मंगलम द्वारा सुनिश्चित की गई है। पोस्ट प्रोडक्शन वाइब्रेशन्स मीडिया वर्क्स, मुंबई ने किया है। उल्लेखनीय है कि हर साल 1 जुलाई को भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र राॅय की जयंती और बरसी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जारी इस विशेष लघु फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और इसकी विलक्षण गुणवत्ता को बड़े पैमाने पर सराहा जा रहा है। इस लघु फिल्म की शुरुआती पंक्तियाॅं कुछ इस तरह रची गई हैं :-
*ये देवदूत अद्भुत बनकर लोगों की जान बचाते हैं, ये धवल वस्त्र के जननायक जीवन को स्वस्थ बनाते हैं, मानवता की सेवा जो करते रहते सुबहो-शाम..! सेहत के इन रखवालों को आओ, दिल से करें सलाम..!*
यह लघु फिल्म इस यू-ट्यूब लिंक पर देखी जा सकती है :-

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!