एसरी इंडिया ने जियोएआई पर बड़ा दांव लगाया, जीआईएस एवं एआई के लिए नए कंपिटेंसी सेंटर में 150 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की घोषणा की

नई दिल्ली, जुलाई, 2025- भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) में अग्रणी एसरी इंडिया टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने नोएडा में एक नई इकाई में जीआईएस एवं एआई कंपिटेंसी सेंटर खोलने की आज घोषणा की। एसरी इंडिया अगले 5 साल में 150 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। इस रणनीतिक निवेश का लक्ष्य जीआईएस एप्लीकेशंस में एआई को व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देना है। जीआईएस क्षेत्र में एसरी इंडिया की अग्रणी स्थिति के बल पर यह नया सेंटर जियोएआई पेशकश पर कंपनी के ध्यान के लिए एक गतिशील उत्प्रेरक के तौर पर काम करेगा और ग्राहकों को उनकी जीआईएस और जियोएआई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सशक्त करेगा।

इस निवेश के तहत, एसरी इंडिया एआई विशेषज्ञों, डेटा वैज्ञानिकों, जीआईएस विशेषज्ञों और इस उद्योग क्षेत्र के पेशेवरों की अपनी टीम का विस्तार करेगी। यह विशेषज्ञ टीम ऐसे एडवांस्ड एआई पावर्ड जियोस्पैटियल सॉल्यूशंस विकसित करने पर ध्यान देगी जो जीआईएस यूज़र्स के समक्ष बढ़ रही जटिल चुनौतियों का समाधान कर सके।

एसरी इंडिया के प्रबंध निदेशक अगेन्द्र कुमार ने कहा, “एआई और जियोस्पैटियल इंटेलिजेंस का मेल जीआईएस एप्लीकेशंस में अनूठे नवप्रवर्तन को परिभाषित कर रहा है। जहां एक ओर एसरी की जीआईएस टेक्नोलॉजी का पहले से कहीं अधिक तेजी से उद्भव हो रहा है, वहीं एआई में नवप्रवर्तन बहुत तेज गति से उभर रहा है। परिवर्तन की गति इतनी तेजी है कि बिना रणनीतिक निवेश के जीआईएस एप्लीकेशंस में एआई के परिवर्तनकारी उपयोग का नेतृत्व करना संभव नहीं होगा। इस नए जीआईएस एवं एआई कंपिटेंसी सेंटर में इंजीनियर एआई का स्पैटियल एनालिसिस में एकीकरण पर ध्यान देंगे जिससे ग्राहक जियोस्पैटियल डेटा, ऑटोमेट रुटीन प्रोसेस से अधिक समृद्ध अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकेंगे और अधिक तेज एवं विवेकपूर्ण निर्णय कर सकेंगे।”

जैसा कि डेटा की मात्रा जबरदस्त ढंग से तरह बढ़ रही है और नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं, त्वरित कार्यवाही योग्य अंतर्दृष्टि हासिल करने की क्षमता महत्वपूर्ण हो गई है। एआई इस नए परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभा रहा है जिससे संगठनों के लिए भारी मात्रा में डेटा को प्रोसेस करना, प्रारूप की पहचान करना और रुख का अनुमान लगाना और बड़े स्तर पर स्वतः निर्णय करना सुगम हो रहा है जो पहले असंभव था। एसरी इंडिया ने भारत में अपने यूजर्स के लिए भूमि प्रबंधन, परिसंपत्ति प्रबंधन, तस्वीर से वस्तु की पहचान, वीडियो एनालिटिक्स आदि में एआई के साथ जीआईएस एप्लीकेशंस का सफलतापूर्वक उपयोग किया है।

एसरी इंडिया स्थानीय एआई प्रतिभा का निर्माण करने और जियोएआई में नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के लिए अकादमिक संस्थानों और अनुसंधान संगठनों के साथ अपनी साझीदारी भी मजबूत कर रही है। इस कंपनी का इरादा एआई-रेडी डेटासेट्स जारी करने, भारतीय डेटा के साथ मॉडलों को ट्रेन करने और एआई पावर्ड जीआईएस एप्लीकेशंस के लिए बढ़ती मांग को सपोर्ट प्रदान करने के लिए क्षमता निर्माण करने का है।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!