पटना में हुआ दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया” का भव्य प्रीमियर शो

पटना, 06 जुलाई 2025 :  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की बहुप्रतीक्षित फिल्म हमार नाम बा कन्हैया का विशेष प्रीमियर आज पटना के सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स में आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, निर्देशक, निर्माता और वितरक टीम भी मौजूद रही। गिरिराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
फिल्म का निर्देशन विशाल वर्मा ने किया है और इसे मुकेश गिरी ने प्रोड्यूस किया है। प्रीमियर के अवसर पर निरहुआ के साथ प्रमुख कलाकार समर कात्यन, निर्माता मुकेश गिरी, निर्देशक विशाल वर्मा मौजूद थे। निरहुआ ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और यह दर्शकों को एक नए प्रकार का भोजपुरी सिनेमा दिखाएगी, जो अश्लीलता से कोसों दूर और कथानक पर पूरी तरह आधारित है।
निर्देशक विशाल वर्मा ने कहा हमार नाम बा कन्हैया एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो भोजपुरी सिनेमा में एक नया प्रयोग है। फिल्म की कहानी, संवाद और दृश्यांकन को लेकर दर्शकों ने भी शुरुआती समीक्षाओं में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, मुंबई और लंदन जैसे स्थानों पर की गई है, जिससे इसकी सिनेमैटिक प्रस्तुति और भी भव्य नजर आती है। निर्माता मुकेश गिरी ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी के दर्शकों को मनोरंजन का नया विकल्प देगा। सभी इसे सहजता से देख पाएंगे। फिल्म हमने कमर्शियली जरूर बनाया है, लेकिन इसकी आत्मा मनोरंजन और एक खूबसूरत सी कहानी है।
समर कात्यायन ने इस फिल्म को लेकर कहा कि दिनेश जी जैसे कलाकार के साथ काम करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों की छवि को बदलने की दिशा में एक अहम कदम है। वहीं, अमृता पाल की भूमिका भी फिल्म में एक मजबूत और संवेदनशील पक्ष को सामने लाती है।
इस अवसर पर वितरक प्रशांत उज्ज्वल ने बताया कि फिल्म को लेकर पूरे बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमार नाम बा कन्हैया न केवल निरहुआ के फैंस के लिए बल्कि हर उस दर्शक के लिए खास है, जो भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया और सार्थक देखना चाहते हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!