नुवामा ने ₹1456 के टार्गेट के साथ फिर से दी ‘सिग्नेचर ग्लोबल’ के शेयर खरीदने की सलाह

नई दिल्ली, जुलाई 2025: ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ₹1456 के टार्गेट मूल्य के साथ सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह को बरकरार रखा है। नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में साल-दर-साल और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी की बेहतर होती मूल्य प्राप्ति की सराहना की है। नुवामा के अनुसार गुरुग्राम के प्रीमियम प्रोजेक्टों की अधिक भागीदारी के चलते मूल्य प्राप्ति Q1FY2026 में साल-दर-साल आधार पर 6% और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 37% बढ़कर ₹16,296 प्रति वर्ग फीट रही है।

बिक्री की मजबूत रफ्तार और प्रीमियम प्रोजेक्टों की सफलता : प्रीमियम रेजिडेंशियल मार्केट में सिग्नेचर ग्लोबल का बोलबाला बना हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर-71 में ‘क्लोवरडेल एसपीआर’  प्रोजेक्ट का लॉन्च कंपनी की प्रीमियम-आधारित रणनीति के अंतर्गत के मील का पत्थर साबित हुआ है।

भविष्य में ग्रोथ के लिए रणनीतिक भू-अधिग्रहण: कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। तिमाही के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल ने सोहना में 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया, जिसमें लगभग 0.53 मिलियन वर्ग फुट की विकास क्षमता है। यह अधिग्रहण भरपूर अवसर वाले माइक्रो-मार्केटों पर इसके रणनीतिक फोकस को दर्शाता है, और भविष्य में एक मजबूत लॉन्च पाइपलाइन बनाए रखने में मदद करेगा।

कार्य-निष्पादन क्षमता और वित्तीय अनुशासन: सिग्नेचर ग्लोबल ने सफल लॉन्च और निरंतर मांग के दम पर Q1FY2026 में ₹26.4 बिलियन की पूर्व-बिक्री (प्री-सेल्स) दर्ज की, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 63% अधिक है। कंपनी ने पूंजी आवंटन के अनुशासन के तहत वित्त वर्ष 2025 के अंत तक ‘शुद्ध ऋण-से-परिचालन अधिशेष’  लगभग 0.54 गुना दर्ज कर एक स्वस्थ वित्तीय स्थिति बनाए रखी है।

आगे की राह: लॉन्च और प्री-सेल्स पर फोकस: सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹125 बिलियन की पूर्व-बिक्री और ₹60 बिलियन के कलेक्शन का अपना टार्गेट बरकरार रखा है, जो भविष्य में तेजी  के प्रति दृढ़विश्वास को दर्शाता है। बिक्री की मजबूत तेजी के साथ भविष्य में होने वाले लॉन्चों के लिए भूमि निवेश बढ़ सकता है। नुवामा के अनुसार स्थिर कलेक्शन  और बढ़ती लाभप्रदता के साथ मुक्त नकदी प्रवाह (फ्री कैश फ्लो ) में वृद्धि की उम्मीद है, और सिग्नेचर ग्लोबल वित्त वर्ष 2027 तक ‘नेट कैश’ बनने की राह पर है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!