नई दिल्ली, जुलाई 2025: पुणे के हिंजावाड़ी में ताज विवांटा में 9 जुलाई, 2025 को आयोजित ईवी एंड ऑटोटेक इन्नोवेशन फोरम के तीसरे संस्करण में भारत का तेजी से बदल रहा मोबिलिटी परिदृश्य केंद्र में रहा। कनेक्ट वर्ल्डवाइड बिजनेस मीडिया द्वारा आयोजित इस दिनभर चले फोरम में ईवी एवं ऑटोमोटिव उद्योग पारितंत्र, टियर-1 ऑटो ओईएम, अग्रणी दोपहिया एवं चार पहिया वाहन ब्रांडों, नीति निर्माताओं और प्रौद्योगिकी में निवेश करने वाले लोगों ने “शेपिंग दि फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी” थीम पर चर्चा की।
कनेक्टिविटी, उच्च निष्पादन वाली कंप्यूटिंग, ड्राइवर असिस्टेंस/ऑटोनोमस ड्राइविंग और सुरक्षा जैसी अनूठी टेक्नोलॉजी खूबियों की मांग के साथ इलेक्ट्रिक वाहन एवं बढ़ी हुई दक्षता के नियम जैसे नवीनतम रुख का एक वाहन में सॉफ्टवेयर की भूमिका में पहले से कहीं अधिक जोर है। ईवी एंड ऑटोटेक इन्नोवेशन फोरम के तहत उभरते टू-व्हीलर ऑटो टेक रुख, हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर एकीकरण, ईवी चार्जिंग टेक्नोलॉजी में उभरती रूपरेखा और सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल्स व अगले दशक के लिए एडीएएस मेगाट्रेंड्स पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस फोरम में पूरे भारत से सैकड़ों अग्रणी ईवी एंटरप्राइसेस, ओईएम एवं ओडीएम, ऑटो कंपनियों, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेंसर्स व स्मार्ट डिवाइस इन्फोटेनमेंट विनिर्माताओं, निवेशकों और वाहन क्षेत्र के विचारकों ने प्रतिभाग किया। जियो प्लेटफॉरम, एआरएआई, विस्टन, हरमन, वैरोक कनेक्ट, टाटा मोटर्स, ओमेगा सेइकी मोबिलिटी, मीडियाटेक, मारुति सुजुकी और स्टेलैंटिस जैसी कंपनियों से प्रतिनिधित्व कर दिग्गजों ने इस फोरम में भारतीय ऑटो टेक उद्योग को नए सिरे से परिभाषित करने वाले महत्वपूर्ण रुख पर गहन चर्चा की। मीडियाटेक के उप निदेशक (इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) स्टीवन ली ने कहा, “भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा कनेक्टेड कार बाजार है। काउंटरप्वाइंट के मुताबिक, वर्ष 2025 और 2030 के बीच इस बाजार के साल दर साल 18 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। सरकारी नीतियों, वैश्विक ओईएम की बढ़ती उपस्थिति, वैकल्पिक सोर्सिंग हब की मांग और वाहनों में सॉफ्टवेयर के बढ़ते महत्व ने भारतीय कंपनियों के लिए क्षमता बढ़ाने, वृद्धि को गति देने और भारत को एक वैश्विक ऑटोमोटिव हब के तौर पर स्थापित करने के लिए एक रणनीतिक अवसर पैदा किया है। जैसा कि यह क्षेत्र निरंतर बढ़ने की दिशा में अग्रसर है, यह 5जी मशीन टु मशीन (एम2एम) कनेक्टिविटी और परिष्कृत एआई एकीकरण के बल पर निकट भविष्य में परिवर्तनकारी वृद्धि के लिए एक रणनीतिक स्थिति में है और पारंपरिक 4जी रूपरेखा से आगे निकलने को तैयार है। मीडियाटेक में हम आकर्षक एआई सहित प्रमुख क्षमताएं बढ़ाने, व्यापक फीचर एकीकरण, इनेट एनर्जी क्षमता और अग्रणी कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस वाले मीडियाटेक डायमेन्सिटी ऑटोमोटिव पोर्टफोलियो में अपनी खास विशेषज्ञता का उपयोग कर रहे हैं। ओईएम के साथ हमारे गठबंधन से साइबर सुरक्षा क्षमताओं एवं वृहद कनेक्टिविटी के साथ एआई डिफाइंड कॉकपिट तक पहुंचने के लिए तल्लीनभरा, एडवांस्ड इन व्हीकल यूजर अनुभव उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है।”
जियो के उपाध्यक्ष एवं वर्टिकल प्रमुख (आईओटी) मोहन राजू ने कहा, “कनेक्टेड वीकल ईकोसिस्टम आज तेजी से ऐसा परिदृश्य तैयार कर रहा है जहां वाहन महज इंटरनेट संपर्क से युक्त नहीं है, बल्कि एडवांस्ड क्लाउड एप्लीकेशंस सुइट्स से भी युक्त है जिससे यूज़र अपने कार से ही घर, कार्यालय जैसे अपने माहौल में संवाद करने में समर्थ है। साथ ही होम2कार तेजी से एक वास्तविकता बन रहा है जिसमें यूजर अपनी कार के आरामदायक माहौल से अपनी कार से संवाद कर सकता है और उसे नियंत्रित कर सकता है। सबसे बड़ी बात, यह संवाद तेजी से वॉयस कमांड बढ़ा रहा है जिससे यूजर अपनी भारतीय भाषा में अपनी कार से बोलने में समर्थ है। हम इस अनुभव वाले परिवर्तन में अग्रणी हैं और ऑटो ओईएम के साथ गठबंधन में अपनी तरह के पहले सॉल्यूशंस लाने से ग्राहकों की पसंद बदल रही है। यह दृष्टिकोण बुनियादी तौर पर यह तय कर रहा है कि वाहनों को किस तरह से डिजाइन किया जाए, कैसे उपयोग किया जाए, कैसे उसका रखरखाव किया जाए और इस प्रकार से ग्राहकों के लिए वाहन स्वामित्व का अनुभव समृद्ध हो रहा है।”
इस पूरे दिन प्रमुख सत्रों में एआई-एमएल के विलय, एज कंप्यूटिंग, कनेक्टेड मोबिलिटी, दोपहिया ईवी एवं एसडीवी में प्रौद्योगिकी उन्नयन पर चर्चा की गई। फायरसाइड चैट और पैनल परिचर्चा में ईवी पारितंत्र विकास, मोनेटाइजेशन मॉडलों और कार डिजिटल अनुभव में टेलीमैटिक्स एवं ओवर-दि-एयर (ओटीए) अपडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई।
मिसेलियो डिस्कवरी स्टूडियो जैसे स्वच्छ मोबिलिटी कारकों और एक्सपोनेंट एनर्जी ने भी इस चर्चा में योगदान करते हुए ग्रीन मोबिलिटी और स्थानीय नवप्रवर्तन में ऐतिहासिक मॉडल साझा किए।
इस फोरम में टियर-1 ओईएम द्वारा एक टेक्निकल डेमो जोन और टाटा मोटर्स, स्कोदा, एमजी मोटर्स और मैटर मोबिलिटी द्वारा लाइव वाहन प्रदर्शित किया गया जिससे इंटेलिजेंट, कनेक्टेड वीकल्स एवं टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अगली पीढ़ी की झलक देखने को मिली।
एआरएआई के वरिष्ठ उप निदेशक एवं टेक्नोलॉजी प्रमुख उज्ज्वल कारले ने कहा, “मान्यता एवं मानकीकरण में करीब छह दशकों के अनुभव के साथ एआरएआई का आरएंडडी, परीक्षण एवं मान्यता देने में विशेषज्ञता है। एआरएआई ने अपनी विशेषज्ञता और इन हाउस नवप्रवर्तन के जरिए मोबिलिटी क्षेत्र में देशज प्रौद्योगिकियां भी विकसित की हैं। भारत में एक एकीकृत दृष्टिकोण और वर्चुअल एवं अनुभवात्मक सत्यापन व सत्यापन प्रक्रियाओं के मेल से एक एकीकृत दृष्टिकोण हासिल किया जा सकता है। हम आरएंडडी, टेक्नोलॉजी विकास, परीक्षण एवं सत्यापन और इंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में विनिर्माताओं के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।”
विस्टन के वैश्विक उपाध्यक्ष (डिजिटल कॉकपिट एवं कनेक्टेड सर्विसेज़ प्रोडक्ट्स) शिवकुमार येद्दानापुडी ने कहा, “वैश्विक ऑटोमोटिव इन्नोवेशन के भविष्य को गति देने में भारत एक अहम भूमिका अदा करता है। विस्टन में हमें मीडियाटेक और अन्य अग्रणी साझीदारों के साथ गठबंधन कर इस परिवर्तन को सॉफ्टवेयर डिफाइंड, एआई पावर्ड व्हीकल्स की दिशा में ले जाकर एडवांस्ड कॉकपिट टेक्नोलॉजीज उपलब्ध कराने में गर्व है जो ड्राइविंग अनुभव को नए स्तर पर ले जाता है।”
सालाना करीब दो अरब कनेक्टेड डिवाइस को ताकत प्रदान कर रही विश्व की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने ऑटोटेक पार्टनर के तौर पर “हैलो वर्ल्ड, डिसरप्ट दि फ्यूचर” थीम को ताकत प्रदान किया, वहीं ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) द्वारा इसे सहयोग प्रदान किया गया।
कनेक्ट वर्ल्डवाइड बिजनेस मीडिया के सीईओ राहुल सिंधवानी ने कहा, “ईवी एंड ऑटोटेक इन्नोवेशन के तीसरे संस्करण ने मोबिलिटी के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रतिभाओं को साथ लाने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है। जैसा कि इलेक्ट्रिक एवं सॉफ्टवेयर डिफाइंड मोबिलिटी गति पकड़ रहा है, इस फोरम ने कार्रवाई योग्य संवाद, नवप्रवर्तन और पारितंत्र स्तरीय गठबंधन के लिए उत्प्रेरक का काम किया है। हम भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी सॉल्यूशंस के लिए भारत का सबसे निर्णायक मंच तैयार करने के लिए गौरवान्वित हैं।”