रामदयालू महाविद्यालय टेंट सिटी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया

स्थान- रामदयालु महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर  / पर्यटन विभाग बिहार सरकार कला संस्कृति व युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पहली सोमवारी को रामदयालू महाविद्यालय टेंट सिटी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुश्री सुष्मिता झा के स्वागत उद्बोधन से शुभारंभ किया गया।उप समाहर्ता जूली पांडे ने उत्कृष्ट उद्बोधन दिया,उन्होंने कहा कि आज का ये कार्यक्रम कलाकारों के मनोबल को बढ़ाएगा एवं शिवभक्तों में नए ऊर्जा का संचार करेगा, ए. डी. एम. डॉ. अर्चना ने उत्कृष्ट उद्बोधन दिया।।कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति पटना से आई नीतू कुमारी नवगीत के गणेश वंदना से दी गई। नीतू कुमारी नवगीत एवं सविता राज के द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति की गई।सविता राज ने “शिव प्यारे हैं सुंदर भी हैं” गाई ।नीतू कुमारी नवगीत ने छोटी सी पार्वती पर आधारित गीत गाई।सामयिक परिवेश के कार्यक्रम का संचालन सविता राज ने किया।ढोलक पर धनंजय कुमार, पैड पर प्रिंस कुमार और की बोर्ड पर मनीष कुमार ने नीतू कुमारी नवगीत एवं सविता राज का साथ दिया।दूसरी प्रस्तुति मोनी झा जानीमानी लोक एवं समसामयिक गीत भोजपुरी ,मैथिली एवं हिंदी की सुप्रसिद्ध गायिका जिनकी जड़ें जगतजननी सीता मैया की जन्मस्थली सीतामढ़ी से जुड़ी हुई हैं के द्वारा पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति दी गई।जिसमें “भोला के देखे ल बेकल भोले जीयरा।”साथी संगत कलाकार :
की बोर्ड पर शैलेंद्र सुमन ,तबला पर सुबोध कुमार ,पैड पर राजेश कुमार जी मोनी झा के साथ रहे। तीसरी प्रस्तुति जानेमाने शास्त्रीय नर्तक राहुल रजक ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन गोपाल फ़लक के द्वारा किया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!