टाटा मोटर्स ने बीएमटीसी को 148 आधुनिक स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी शुरू की

बेंगलुरू की ई-मोबिलिटी मुहिम को किया मजबूत 

बेंगलुरुजुलाई 2025भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन कंपनीटाटा मोटर्स ने आज बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के लिए और 148 आधुनिक टाटा स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की। शहर में पहले से 921 इलेक्ट्रिक बसें सफलतापूर्वक चल रही हैं। नई बसों के शामिल होने से पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ परिवहन के लिए बेंगलुरू की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है। इन बसों का संचालन और देखभाल 12 साल के अनुबंध के तहत टाटा मोटर्स की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली कंपनीटीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड करेगी।

नई इलेक्ट्रिक बसों को कर्नाटक सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री रामालिंगा रेड्डी और बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक श्री रामचंद्रन आर.आईएएस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कर्नाटक सरकार और बीएमटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

नई बसों के शामिल होने के बारे में बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक श्री रामचंद्रन आर.आईएएस ने कहा, बेंगलुरु में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही चल रही हैं और ये बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ये बसें हमेशा समय पर चलती हैं और लोगों को आरामदायक व सुविधाजनक यात्रा देती हैं। इस सफलता को देखते हुएहमें टाटा मोटर्स से 148 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की खुशी है। ये नई बसें बेंगलुरु में ज्‍यादा बड़े नेटवर्क के साथ और अधिक लोगों को सुरक्षितपर्यावरण-अनुकूल और बेहतर यात्रा का विकल्प देंगी।”

श्री आनंद एसवाइस प्रेसिडेंट और हेडटीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी लिमिटेड एंड कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेसटाटा मोटर्स ने कहा, “यह एक खास मौका है क्योंकि हमने बीएमटीसी के लिए अपनी पर्यावरण-अनुकूल स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की एक नई खेप की डिलीवरी समय पर शुरू की है। हमें गर्व है कि बीएमटीसी ने न सिर्फ हमारे उत्पादों परबल्कि दो साल में छह करोड़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने और हमेशा समय पर चलने की हमारी क्षमता पर भरोसा दिखाया है। हम नई तकनीकबेहतर सेवा और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन के उनके लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

टाटा स्टारबस ईवी को शहर में ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया हैजो बेहतरीन आरामसुरक्षा और हमेशा समय पर चलने की गारंटी देता है। इस आधुनिक इलेक्ट्रिक बस में नई जनरेशन का इलेक्ट्रिक पावरट्रेनइलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोलइलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन और एक इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। इसका लो-फ्लोर डिज़ाइन और 35 यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करती हैं। यह बस बिल्कुल प्रदूषण नहीं फैलातीजिससे बेंगलुरु की हवा साफ रखने में बड़ा योगदान मिला है। जैसे-जैसे बेंगलुरु अपने पर्यावरण-अनुकूल बसों की संख्‍या को बढ़ा रहा हैटाटा मोटर्स और बीएमटीसी ने यह दिखाना जारी रखा है कि सार्वजनिक परिवहन भविष्य के लिए तैयार और लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखने वाला हो सकता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!