टेक महिन्द्रा का एबिट साल दर साल 34 प्रतिशत बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये पहुंचा, साल दर साल मार्जिन 260 बीपीएस बढ़ा, 80.9 करोड़ डॉलर के नए सौदे हासिल

नोएडा, जुलाई, 2025- सभी उद्योगों में उपक्रमों को टेक्नोलॉजी परामर्श और डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा ने 30 जून, 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय परिणामों की आज घोषणा की।

टेक महिन्द्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, “हमारा निष्पादन निरंतर मजबूत हो रहा है जिससे अनुशासित क्रियान्वयन और ध्यान केंद्रित रणनीति परिलक्षित होती है। पिछले 12 महीनों (एलटीएम) के आधार पर हासिल किए गए सौदे 44 प्रतिशत बढ़े हैं जिसकी वजह सभी वर्टिकल्स और भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक गतिशीलता है।”

टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित आनंद ने कहा,“हमने लगातार सात तिमाहियों में मार्जिन बढ़ाया है जोकि हमारे पूरे संगठन में अनुशासन और ध्यान को परिलक्षित करता है। अनिश्चित माहौल में भी हमारे प्रोजेक्ट फोर्टियस प्रोग्राम ने निरंतर सार्थक परिणाम दिए और परिचालन में सुधार को गति दी।”

बीती तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे: आय 156.4 करोड़ डालर रही, साल दर साल 0.4 प्रतिशत अधिक, एबिट 17.2 करोड़ डॉलर रहा, साल दर साल 30.2 प्रतिशत अधिक, एबिट मार्जिन 11.1 प्रतिशत, साल दर साल 260 बीपीएस बढ़ा, कर बाद लाभ (शुद्ध लाभ) 13.3 करोड़ डॉलर, साल दर साल 30.2 प्रतिशत बढ़ा, शुद्ध लाभ मार्जिन 8.5 प्रतिशत, साल दर साल 190 बीपीएस बढ़ा, मुक्त नकदी प्रवाह 8.6 करोड़ डॉलर, नए सौदे हासिल टीसीवी 80.9 करोड़ डॉलर।

आय 13,351 करोड़ रुपये, साल दर साल 2.7 प्रतिशत अधिक, एबिट 1,477 करोड़ रुपये, साल दर साल 34.0 प्रतिशत अधिक, समेकित शुद्ध लाभ 1,141 करोड़ रुपये, प्रति शेयर आय (ईपीएस) 12.86 रुपये, साल दर साल 34.0 प्रतिशत बढ़ा है।

अन्य खास बातें कर्मचारियों की कुल संख्या 1,48,517 रही, साल दर साल 897 अधिक, एलएटीएम आईटी एट्रिशन 12.6 प्रतिशत, बिक्री बकाया दिवस 95 दिन, साल दर साल 2 दिवस अधिक,बीती तिमाही के अंत में नकदी और नकदी समकक्ष 8,072 करोड़ रुपये ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!