रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का पहली तिमाही में सकल राजस्व 6% बढ़कर ₹2.73 लाख करोड़

मुंबई, 18 जुलाई 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 6% वृद्धि के साथ ₹2,73,252 करोड़ का सकल राजस्व दर्ज किया।

जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का राजस्व 18.8% बढ़ा, जिसका श्रेय मोबाइल और होम सेवाओं में मजबूत वृद्धि तथा डिजिटल सेवाओं में निरंतर गति को जाता है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स का राजस्व 11.3% बढ़ा। कंपनी के अनुसार, “सभी खंडों ने अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर किराना और फ़ैशन श्रेणी में।”

तेल-से-रसायन (ओ2सी) खंड का राजस्व 1.5% घटा, जबकि तेल और गैस खंड का राजस्व 1.2% घटा, जिसका कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और उत्पादन में कमी रहा।

चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस ने वित्त वर्ष 26 की शुरुआत मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ की है। खुदरा व्यवसाय का ग्राहक आधार बढ़कर 35.8 करोड़ हो गया है, जबकि जियो ने 20 करोड़ 5जी ग्राहक और 2 करोड़ होम कनेक्ट हासिल किए। जियो एयरफाइबर 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्ल्यूए सेवा प्रदाता बन गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार अपने एफएमसीजी पोर्टफ़ोलियो को मजबूत कर रहे हैं और डिजिटल सेवाओं में अग्रणी बने हुए हैं। रिलायंस भारत की विकास यात्रा में तकनीकी नवाचार और ऊर्जा परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्ध है।”

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!