सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्‍ड7 का OLED पैनल 500,000 फोल्ड्स के टेस्‍ट में सफल रहा

गुरुग्रामजुलाई, 2025 – सैमसंग डिस्प्ले ने आज बताया कि इसका नया फोल्डेबल OLED पैनल लाख-फोल्‍ड ड्यूरैबिलिटी टेस्ट के बाद भी पूरी तरह काम करता रहा। इसने एक बार फिर अपनी फोल्डेबल OLED टेक्‍नोलॉजी की शानदार मजबूती को प्रदर्शित किया है।

 पैनल का परीक्षण और सत्यापन वैश्विक परीक्षणनिरीक्षण और प्रमाणन कंपनी ब्यूरो वेरिटास द्वारा किया गया। सैमसंग डिस्प्ले ने अपने आंतरिक ड्यूरैबिलिटी टेस्टिंग स्‍टैण्‍डर्ड को 200,000 से बढ़ाकर 500,000 फोल्ड्स कर दियाजोकि इसके पिछले मानक से 2.5 गुना अधिक है। यह पैनल की लंबे समय तक बरकरार रहने वाली मजबूती में इसके आत्मविश्वास को दर्शाता है। इस पैनल का इस्‍तेमाल हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी फोल्‍डमें किया गया है।

ब्यूरो वेरिटास के मुताबिकयह टेस्‍ट 13 दिनों तक 25°C (77°F) पर किया गयाऔर पैनल 500,000 फोल्ड्स के बाद भी पूरी तरह कार्यात्मक रहा। 500,000 फोल्ड्स का कुल योग औसत यूजर्स के लिए 10 वर्षों से अधिक के उपयोग के बराबर हैजो अपने डिवाइस को प्रतिदिन लगभग 100 बार फोल्ड करते हैंऔर हैवी यूजर्स के लिए यह वर्षों से अधिक हैजो प्रतिदिन 200 बार से अधिक फोल्ड करते हैंयह साबित करता है कि ड्यूरैबिलिटी अब फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की आयु में एक सीमित कारक नहीं है।

सैमसंग डिस्प्ले की नई शॉक-रेजिस्‍टेंस संरचना की बदौलत इस ड्यूरैबिलिटी को हासिल किया गया है। यह संरचना बुलेटप्रूफ ग्लास के डिज़ाइन सिद्धांतों से प्रेरित है।

पारंपरिक बुलेटप्रूफ ग्लास में कई परतों वाले मजबूत ग्लास और प्लास्टिक फिल्में होती हैंजिन्‍हें इम्‍पैक्‍ट पर एनर्जी को अवशोषित और फैलाने के लिए बनाया जाता है। जब एक गोली सतह से टकराती हैतो बाहरी ग्लास परत का लचीलापन अधिकांश इम्‍पैक्‍ट एनर्जी को अवशोषित कर लेता हैजिससे प्रवेश रुक जाता है। सैमसंग डिस्प्ले ने इस अवधारणा को लागू करते हुए अपने सबसे बाहरी यूटीजी (अल्ट्रा थिन ग्लास) की मोटाई को 50% तक बढ़ाया और एक नया हाई-इलास्टिक एड्हेसिव पेश कियाजिसे इसके OLED पैनल के प्रत्येक परत पर लागू किया गया है। यह पिछली सामग्री की तुलना में चार गुना बेहतर रिकवरी प्रदर्शन प्रदान करता है। इन सभी सुधारों से पैनल की बाहरी प्रभाव को अवशोषित करने की क्षमता काफी हद तक बढ़ गई है।

इसके अलावाएक नई समतल संरचना का उपयोग किया गया है ताकि शॉक को पैनल पर समान रूप से वितरित किया जा सकेऔर डिस्प्ले को समर्थन देने के लिए एक टाइटेनियम प्लेट भी लगाई गई है। टाइटेनियम प्लेट उच्च मजबूती प्रदान करती हैसाथ ही यह पारंपरिक सामग्रियों की तुलना में हल्की और पतली है जिससे अधिक सुरक्षा के साथ एक पतला फॉर्म फैक्टर मिलता है।

सैमसंग डिस्प्ले की मोबाइल डिस्प्ले प्रोडक्‍ट प्‍लानिंग टीम के हेड और एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट होजंग ली ने कहा, “फोल्डेबल OLED तकनीक अपने व्‍यावसायीकरण के सातवें साल में पहुंच रही हैऔर हमने ड्यूरैबिलिटी एवं डिज़ाइन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह नया पैनल न केवल फोल्डेबल OLED की ड्यूरैबिलिटी पर उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाता हैबल्कि उस तकनीकी खासियत को भी दिखाता है जो सैमसंग डिस्प्ले को उद्योग में सबसे अलग बनाती है।”

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!