सैमसंग ने बिग बीस्‍पोक एआई फेस्‍ट के साथ मनाया स्‍वतंत्रता दिवस

भारतीय घरों के लिए लेकर आया स्‍मार्टर और कनेक्‍टेड लिविंग का तोहफा

गुरुग्रामजुलाई 2025सैमसंग, भारत का सबसे बड़ा कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, ‘बिग बीस्पोक एआई फेस्ट’ के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर, कंपनी ने उपभोक्‍ताओं को अपने घरों को नए और स्मार्ट एआई उपकरणों से अपग्रेड करने के लिए आमंत्रित किया है। यह ऑफर 1 से 17 अगस्त 2025 तक चलेगा और सैमसंग की बीस्पोक एआई रेंज, जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव पर खास फायदे देगा। ये उपकरण जिंदगी को आसान बनाते हैं और लंबे समय तक चलते है। इसमें कनेक्‍टेड इंटेलीजेंस का संयोजन आधुनिक डिज़ाइन से किया गया है और ये अब किफायती दामों और खास लाभों के साथ उपलब्ध हैं।

बिग बीस्पोक एआई फेस्ट के दौरान, उपभोक्ताओं के पास 25 किलो बीस्पोक एआई लॉन्ड्री कॉम्बो, जो बड़े भारतीय परिवारों के लिए बनाया गया फुली ऑटोमैटिक वॉशर-ड्रायर है, पर 50,000 रुपये तक का कैशबैक पाने का मौका है। सैमसंग अपने फ्लैगशिप फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर विद फैमिली हब पर 20,000 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है, जो किचन में व्यक्तिगत खाद्य प्रबंधन, मनोरंजन और कनेक्टिविटी लाता है। बीस्पोक एआई उपकरणों की व्यापक रेंज पर भी आकर्षक बचत उपलब्ध है, जिसमें साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर पर 20,000 रुपये तक, फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर 10,000 रुपये तक, टॉप लोड मॉडल पर 4,500 रुपये तक, और फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर पर 7,000 रुपये तक की छूट शामिल है।

अपग्रेड को और आसान बनाने के लिए, उपभोक्ता जीरो डाउन पेमेंट के साथ आसान फाइनेंस विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं और सैमसंग की 20/5 फाइनेंस स्कीम के तहत चुनिंदा रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर ‘1 ईएमआई ऑफ’ का विशेष लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम में खरीदार 20 महीने तक बिना किसी अतिरिक्त लागत के ईएमआई चुका सकते हैं, और सैमसंग पहली ईएमआई का भुगतान करता है, जिससे अपग्रेड आसान और किफायती हो जाता है।

इसके अलावा, सैमसंग अपने डिजिटल उपकरणों पर उद्योग में अग्रणी वारंटी प्रदान कर रहा है। इसमें रेफ्रिजरेटर में डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर और वॉशिंग मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 20 साल की वारंटी, माइक्रोवेव में सिरेमिक इनैमल कैविटी पर 10 साल की वारंटी, और चुनिंदा एयर कंडीशनर पर 5 साल की कॉम्‍प्रीहेंसिव वारंटी शामिल है। साथ ही, सैमसंग 5 स्टार रेटेड बीस्पोक एआई विंडफ्री™ एसी पर मुफ्त प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन भी दे रहा है, जिससे परिवार आराम से बैठ सकते हैं और उनके बिजली बिल में भी बचत होगी।

ये इंडिपेंडेंस डे ऑफर्स प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और भारत भर के चुनिंदा सैमसंग रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। यह अभियान सैमसंग की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो भारतीय जीवनशैली के अनुकूल कनेक्टेड, स्मार्ट और टिकाऊ तकनीक प्रदान करता है, निश्चित रूप से उपभोक्‍ताओं के लिए इन ऑफर्स से यह स्वतंत्रता दिवस अपने घर को स्मार्ट बनाने का बिल्‍कुल सही समय है।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!