नई दिल्ली अगस्त 2025: भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में में शुमार ‘सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड’ ने आज घोषणा की कि कंपनी के प्रस्तावित ₹875 करोड़ के लंबी अवधि के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘केयरएज रेटिंग्स’ से केयर ए प्लस रेटिंग मिली है। कंपनी इस एनसीडी से प्राप्त फण्ड का उपयोग मौजूदा ऋण के पुनर्वित्त (रिफाइनेंस) और कंपनी के चल रहे व्यावसायिक विस्तार के लिए करेगी।
यह रेटिंग एक स्थिर आउटलुक के साथ यह विश्वास दिलाती है कि सिग्नेचर ग्लोबल चल रही परियोजनाओं से मजबूत बिक्री और कलेक्शन की गति को बनाए रखने की ओर अग्रसर है।
रियल एस्टेट इंडस्ट्री में कंपनी के अनुभव और 146 लाख वर्ग फुट से अधिक रेजिडेंशियल और कमर्शियल स्थान विकसित करने के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड ने केयरएज रेटिंग्स द्वारा केयर ए प्लस रेटिंग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
केयरएज रेटिंग्स ने सिग्नेचर ग्लोबल द्वारा मौजूदा प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने और प्रोजेक्ट विकास के विभिन्न चरणों में विविधीकरण की उम्मीद भी जाहिर की है। एजेंसी ने कंपनी की समग्र बिक्री और कलेक्शन में वृद्धि को भी ध्यान में रखा है।
वित्तीय वर्ष 2025 में साल-दर-साल आधार पर 42% की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कंपनी की बुकिंग ₹10,290 करोड़ तक पहुंच गईं, जबकि कलेक्शन 40% बढ़कर ₹4,380 करोड़ हो गया। यह वृद्धि 100 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैली सात से अधिक नये प्रोजेक्टों के सफल लांच से प्रेरित थी। वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक चालू प्रोजेक्टों के लिए बुकिंग 83% से अधिक हो गई थी। केयरएज रेटिंग्स का कहना है कि मजबूत बुकिंग प्रदर्शन से आने वाले वर्षों में कंपनी के कलेक्शन और नकदी प्रवाह (कैश फ्लो) के मजबूत बने रहने की उम्मीद है।
31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाली पिछली नौ तिमाहियों में मजबूत बिक्री गति के आधार पर कंपनी का इन्वेंट्री ओवरहैंग बहुत कम यानि लगभग दो तिमाही बना हुआ है, जो स्थिर मांग और यूनिट बिक्री की स्वस्थ गति दर्शाता है।
वित्तीय वर्ष 2026 की शेष अवधि के लिए कंपनी पर ₹328.49 करोड़ का ऋण बकाया है, जबकि अनुमानित कलेक्शन ₹6,000 करोड़ से अधिक का है। इससे साफ है कि कंपनी अपनी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की अच्छी स्थिति में है, जो एक हैल्दी लिक्यूडिटी पोजीशन को दर्शाता है।