विश्व स्तनपान संवर्धन सप्ताह समापन
विदिशा । विश्व स्तनपान संवर्धन सप्ताह के अंतर्गत अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करैया खेड़ा में विश्व स्तन पान सप्ताह के समापन के अवसर पर आईएपी विदिशा , आईएमए विदिशा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज विदिशा ,पीडियाट्रिक विभाग मेडिकल विदिशा एवं लायंस क्लब विदिशा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष एवं आईएपी विदिशा के अध्यक्ष डॉ एम के जैन ने बताया कि शिशुओं के लिये स्तनपान हमारी प्राथमिकता होना चाहिये ।
आईएमए विदिशा के अध्यक्ष एवं सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ राजीव जैन ने बताया कि स्तनपान करवाने से माताओ को स्तन और अंडाशय के कैंसर से सुरक्षा मिलती है ।आईएमए विदिशा के पूर्व अध्यक्ष एवं लायंस क्लब विदिशा के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि माँ का प्रथम दूध बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीके का कार्य करता है, साथ ही स्तनपान से माताओ को भविष्य में हृदय रोग , मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी सुरक्षा मिलती है ।
आईएपी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिशु विभाग की प्रमुख डॉ नीति अग्रवाल ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर नवजात शिशु को माँ के आँचल के पास रखना चाहिए और स्तनपान जन्म से 6 माह तक निरंतर पिलाते रहना चाहिए ताकि उन्हें दस्त, उल्टी ,निमोनिया और कुपोषण से बचाया जा सके । आईएमए के वरिष्ठ सदस्य एवं मेडिकल कॉलेज विदिशा के कम्यूनिटी मेडिसिन के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि पूरी दुनिया में आज 50% से भी कम माताएँ ही स्तनपान करवा रही इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की नीति अनुरूप आज स्तनपान में निवेश कल के सुरक्षा की गारंटी मानी जाना चाहिए और स्तनपान को बढ़ावा देना चाहिए ।
जिला अस्पताल के एसएनसीयू विभाग में भर्ती बच्चों के माँ और परिजनों को भी स्तनपान के महत्व पर चर्चा आइएपी के सचिव एवं एसएनसीयू प्रभारी डॉ सुरेंद्र सोनकर के द्वारा की गई । मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में फाइनल एमबीबीएस के स्टूडेंट द्वारा स्तनपान के महत्व विषयक लघु नाटिका और पीडियाट्रिक विभाग के पीजी डॉक्टर के बीच क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमें डॉ पियूसा और डॉ अजीत को प्रथम और डॉ जितेन्द्र और डॉ शिल्पी को द्वितीय पुरस्कार आईएपी द्वारा प्रदाय किया गया ।