नई दिल्ली, अगस्त, 2025: भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने घोषणा की कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफ़िट) ₹34 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹7 करोड़ की तुलना में 386% की वृद्धि है। शुद्ध लाभ में इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण प्रोजेक्ट डिलीवरी में तेजी रही। इसके चलते कंपनी का राजस्व पिछले साल की इसी तिमाही के ₹400 करोड़ की तुलना में 118% बढ़कर ₹870 करोड़ पहुंच गई।
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ₹2,640 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज की, जबकि। औसत बिक्री प्राप्ति पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹12,457 रुपये प्रति वर्ग फुट से शानदार बढ़ोतरी के साथ ₹16,296 रुपये प्रति वर्ग फुट रही। इसका एक प्रमुख कारण गुरुग्राम की सदर्न पेरिफेरल रोड पर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘क्लोवरडेल एसपीआर’ का लॉन्च रहा।
जहां तक लाभ अनुपात (प्रॉफिट रेशियो) की बात है, तो पहली तिमाही में कंपनी का समायोजित सकल लाभ (अडजस्टेड ग्रॉस प्रॉफिट) मार्जिन 27% रहा, जबकि वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 28% था, और समायोजित एबिटडा मार्जिन पिछले वर्ष के 13% की तुलना में 12% रहा।
सिग्नेचर ग्लोबल ने पहली तिमाही के दौरान दीर्घकालिक विकास रणनीति के तहत प्रमुख माइक्रो-मार्केट सोहना में 0.53 मिलियन वर्ग फुट की विकास क्षमता वाली 9.96 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया।
कंपनी के वित्तीय परिणाम पर टिप्पणी करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “वित्तीय वर्ष 2025 की मजबूती को आगे बढ़ाते हुए हमने पहली तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन किया, और हमारा ऑपरेशन से रेवेन्यू साल-दर-साल दोगुना हुआ है। ग्राहक संतुष्टि और गुणवत्तापूर्ण घरों की समय पर डिलीवरी पर हमारे निरंतर ध्यान से यह वृद्धि साकार हुई है। हमारी निरंतर फाइनेंसियल और ऑपरेशनल प्रगति ने हितधारकों के विश्वास को और भी मजबूत किया है। सेक्टर-71 में सदर्न पेरिफेरल रोड पर स्थित हमारे प्रीमियम प्रोजेक्ट ‘क्लोवरडेल एसपीआर‘ के सफल लॉन्च ने इस तिमाही के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आने वाली तिमाहियों में कई नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना के साथ हम इस ग्रोथ स्पीड को बनाए रखने और मार्केट में अपनी पोजीशन को और मजबूत करने की अच्छी स्थिति में हैं।”