सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल के अवसर पर शहीद यादगार समिति “साझी शहादत: साझी विरासत ” विषय पर पश्चिम बंगाल के चंदननगर, कोलकाता, रानीगंज और सिलीगुड़ी में सेमिनार आयोजित करेगी।
क्रांतिकारी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक सुधीर विद्यार्थी सभी सेमिनार में वक्ता होंगे। एक कार्यक्रम समिति का गठन किया गया।
संयुक्त संयोजक -पूनम कौर, श्रेया जायसवाल
सदस्य – केशव भट्टड़, हेमंत प्रभाकर, गोपाल शुक्ला।
“साझी शहादत :साझी विरासत” शीर्षक से 32 पेज की पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी।
संपादक – पूनम कौर, श्रेया जायसवाल
काकोरी के शहीदों का पोस्टर सेट प्रकाशित किया जाएगा।
चंदननगर में “अशफ़ाक उल्ला और उनका युग” पुस्तक के लेखक सुधीर विद्यार्थी का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
सितम्बर महीने में कोलकाता में नयी सदस्यता के साथ सांगठनिक कन्वेंशन आयोजित होगा।
पूनम कौर (अध्यक्ष)
श्रेया जायसवाल( संयुक्त संयोजक)