सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो 2025: 40 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की घोषणा

गुरुग्रामअगस्त 2025: देश के अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग इंडिया ने अपने युवा-केन्द्रित देशव्यापी इनोवेशन कॉन्टेस्ट ‘सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो’ के चौथे संस्करण के लिए 40 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की राष्ट्रीय सूची घोषित की है। ये टीमें अब प्रतियोगिता के अगले चरण में जाएंगीजहां उन्हें अपने आइडिया को समाज पर असर डालने वाले समाधान में बदलने के लिए मेंटरशिपप्रोटोटाइपिंग सपोर्ट और इनोवेशन प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच मिलेगी।

टॉप 40 टीमों को कुल लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगीजबकि प्रत्येक टीम मेंबर को एक सैमसंग लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

इस साल के सेमीफाइनलिस्ट्स भारत की अद्भुत भौगोलिक विविधता को दर्शाते हैं। इनमें देश के 15 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हैंजिनमें असम के कछारउत्तर प्रदेश के बागपततेलंगाना के महबूबनगरछत्तीसगढ़ के दुर्ग और ओडिशा के सुंदरगढ़ जैसे दूरदराज़ के इलाके भी शामिल हैं। यह प्रोग्राम लगातार देशभर के युवा चेंजमेकर्स को सामने लाने का कार्य कर रहा हैताकि वे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की ताकत से वास्तविक समस्याओं का समाधान खोज सकें।

सॉल्व फॉर टुमॉरो 2025’ के लिए प्रविष्टियां चार प्रमुख विषयों पर आमंत्रित की गई थीं—एआई के ज़रिए एक सुरक्षितस्मार्ट और समावेशी भारतभारत में स्वास्थ्यस्वच्छता और कल्याण का भविष्यस्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी के ज़रिए सामाजिक बदलाव और बेहतर शिक्षाटेक्नोलॉजी के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता

शॉर्टलिस्ट किए गए आइडिया भारतीय समाज की बदलती प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं—एआई आधारित एयर क्वालिटी मॉनिटरिंगजैव विविधता संरक्षणस्वच्छ जल तक पहुंचफूड व ई-वेस्ट मैनेजमेंट के लिए स्मार्ट समाधानवंचित समुदायों के छात्रों के लिए गेमिफाइड लर्निंगपर्सनलाइज्ड कोचिंग ऐप्सऑटिज़्म से जूझ रहे बच्चों के लिए खेल आधारित हस्तक्षेपशुरुआती फेफड़े के कैंसर की पहचानमानसिक स्वास्थ्य से जुड़े डिजिटल टूल्स और तकनीकी शोध को आसान बनाने के लिए इंटेलिजेंट डेटा स्क्रैपिंग जैसे इनोवेशन इसमें शामिल हैं।

एस.पी. चुनकॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंटसैमसंग साउथवेस्ट एशिया ने कहा, “सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो 2025 की टॉप 40 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इन युवाओं में कई टियर-2, टियर-शहरों और दूरदराज़ इलाकों से हैंजो टेक्नोलॉजी की मदद से समाज से जुड़ी असली समस्याओं का हल ढूंढ रहे हैं। इनके आइडिया यह साबित करते हैं कि भारत के युवाओं में बड़े बदलाव लाने की जबरदस्त क्षमता है। जैसे-जैसे वे अगले चरण की ओर बढ़ते हैंहम उन्हें मेंटरशिपसंसाधन और एक मजबूत मंच देना जारी रखेंगेताकि उनके आइडिया एक स्मार्ट और समावेशी भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।”

FITT–IITदिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. निखिल अग्रवाल ने कहा, “हम सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। इस साल हमने विशेष रूप से क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व पर ध्यान दिया हैजो शॉर्टलिस्ट किए गए विचारों की विविधता और गहराई में साफ झलकता है। इन युवा इनोवेटर्स में भारत के भविष्य के स्टार्टअप ईकोसिस्टम को आकार देने की जबरदस्त क्षमता है।”

सॉल्व फॉर टुमॉरो 2025 की टॉप 40 टीमों को एक विशेष इनोवेशन बूटकैंप में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस चरण में प्रतिभागी सीखेंगे कि अपने आइडिया को एक व्यवहारिक प्रोटोटाइप में कैसे बदला जाए।

बूटकैंप के दौरान प्रतिभागियों को सैमसंग आर एण्‍ड डी और साउथवेस्ट एशिया ऑपरेशंस के विशेषज्ञों और लीडर्स से मिलने और संवाद करने का अवसर मिलेगा। वे आईआईटी दिल्ली में इंडस्ट्री और सरकारी विशेषज्ञों द्वारा संचालित क्यूरेटेड ट्रेनिंग सेशंस में हिस्सा लेंगेजो उन्हें इनोवेशनटेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप की गहराई से समझ प्रदान करेंगे। आईआईटी दिल्ली के मेंटर्स और पिछले सीज़न के सॉल्व फॉर टुमॉरो एलुमनाई की मदद से उन्हें स्ट्रक्चर्ड प्रोटोटाइपिंग सपोर्ट भी मिलेगाजिससे सीखने की प्रक्रिया निरंतर बनी रहे। बूटकैंप के बाद नेशनल पिच इवेंट आयोजित होगाजहां सैमसंग की चयनित जूरी टॉप 20 टीमों को चुनेगीजो प्रतियोगिता के अगले चरण में जाएंगी। 

पुरस्कार और सहयोगटॉप 40 टीमें – प्रत्येक टीम को लाख रुपए और हर सदस्य को एक सैमसंग लैपटॉप,टॉप 20 टीमें – प्रत्येक टीम को 20 लाख रुपए और हर सदस्य को नवीनतम सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप स्मार्टफोनग्रैंड फिनाले में विजेता टीमें – IIT दिल्ली से करोड़ रुपए की इनक्यूबेशन ग्रांटविशेष पुरस्कार – गुडविल अवॉर्डयंग इनोवेटर अवॉर्ड और सोशल मीडिया चैंपियन अवॉर्डजिनके तहत कुल 4.5 लाख रुपए की इनामी राशि।

2010 में अमेरिका से शुरू हुआ सॉल्व फॉर टुमॉरो आज 68 से अधिक देशों में सक्रिय है और अब तक दुनिया भर में 30 लाख से ज़्यादा युवाओं को जोड़ चुका है। यह पहल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के ग्लोबल CSR विज़न – “Together for Tomorrow! Enabling People” – से जुड़ी हैजिसका उद्देश्य युवाओं को शिक्षाकौशल और अवसर प्रदान करना हैताकि वे भविष्य के ज़िम्मेदार और सक्षम लीडर्स बन सकें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!