नई दिल्ली, अगस्त, 2025: वर्तमान वित्तीय वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों का ‘खरीदने’ की सलाह दी है।
जहां एक्सिस कैपिटल ने 1,780 रुपये के टार्गेट के साथ खरीद की सलाह दी है, वहीं मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने क्रमशः 1,760 रुपये और 1,742 रुपये का लक्ष्य रखा है, जो शेयर की कीमतों में 60% तक की उछाल है।
सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर का भाव 11 अगस्त, 2025 को शुरूआती ट्रेडिंग में 1147.80 रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1.4 मिलियन वर्ग फीट की डिलीवरी के बलबूते साल-दर-साल दोगुना से अधिक बढ़कर 870 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कर पश्चात लाभ (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) पांच गुना बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये हो गया।
एक्सिस कैपिटल ने अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है, और 1,780 रुपये का टार्गेट बनाए रखा है, जोकि शेयर में 60% की संभावित वृद्धि दिखाता है।
ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्तीय वर्ष 2021-25 के दौरान मुख्य रूप से अफोर्डेबल/मिड-इनकम हाउसिंग प्रोजेक्टों से 57% की CAGR से बिक्री बुकिंग हासिल की है।
वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल ने 2,640 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की और पूरे साल के लिए 20% की वृद्धि के साथ 12,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है, और मध्यम अवधि में भी 20% CAGR बनाए रखने का लक्ष्य रखा है।
मोतीलाल ओसवाल ने शेयर की कीमतों में 58% तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है और कहा है कि कंपनी की कलेक्शन चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी 1,742 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट के साथ अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है, जो वर्तमान मूल्य से 57% लाभ दिखाता है।
वित्तीय वर्ष 2025-28E के लिए 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोजेक्ट पाइपलाइन के साथ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि सिग्नेचर ग्लोबल वित्तीय वर्ष 2026 और वित्तीय वर्ष 2027 में क्रमशः 13,000 करोड़ रुपये और 14,700 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग हासिल करेगी।
“कंपनी गुरुग्राम में अपने मजबूत उपस्थिति से आगे दूसरे बाजारों में भी गुंजाइश तलाश रही है, और नई नीतिगत घोषणाओं पर नजर रख रही है। कंपनी के लिए नई दिल्ली, एनसीआर जैसे शहर संभावनाओं के क्षेत्र हैं, जहां ग्रीनफील्ड विकास की प्रबल सम्भावना है,”आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा।
सिग्नेचर ग्लोबल का बिजनेस मॉडल अनुपम है। ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि कंपनी एक लैंड एग्रीगेटर के रूप में काम नहीं करती है, बल्कि यह 4-5 वर्षों के भीतर प्रोजेक्टों को लॉन्च करने और पूरा करने, डेवलपमेंट के लिए अतिरिक्त फण्ड का आगे इन्वेस्टमेंट करने और किसी भी समय 4-5 वर्षों के लिए पर्याप्त लैंड बैंक रिजर्व बनाए के मॉडल पर काम करती है।