सैमसंग ने किया ‘किड्स डे @सैमसंग – 2025’ का आयोजन, वर्कप्‍लेस बना प्‍लेग्राउंड

गुरुग्रामअगस्त, 2025 – भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज ‘किड्स डे @सैमसंग – 2025’ का आयोजन किया। यह एक अनूठा उत्सव था, जिसमें कर्मचारी, उनके बच्चे और जीवनसाथी एक ही जगह पर इकट्ठा हुए ताकि सैमसंग परिवार का हिस्सा होने का गर्व महसूस कर सकें।

गुरुग्राम में सैमसंग के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित इस दिनभर के कार्यक्रम को परिवारों को यादगार पल देने और अगली पीढ़ी को सपने देखने, इनोवेशन करने और टेक्‍नोलॉजी को एक्‍स्‍प्‍लोर करने के लिए प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

सैमसंग परिवार का उत्सव: इस कार्यक्रम ने बच्चों को उनके माता-पिता के साथ सैमसंग की दुनिया में आने, उनके वर्कप्‍लेस को देखने और कंपनी की इनोवेशन व देखभाल की संस्कृति को महसूस करने का मौका दिया। कर्मचारियों के जीवनसाथी भी इस आयोजन में शामिल हुए, जिससे यह परिवारों के लिए एकजुटता का सच्चा उत्सव बन गया।

सैमसंग इंडिया के पीपल टीम के प्रमुख रिषभ नागपाल ने कहा, “किड्स डे @सैमसंग सिर्फ हमारे दरवाजे और दिल खोलने की बात नहीं है; यह बच्चों के दिमाग को नए विचारों के लिए खोलने का प्रयास है। हम चाहते हैं कि परिवार हमारे वर्कप्‍लेस में आकर सैमसंग का हिस्सा होने का गर्व महसूस करें। इस साल का उत्सव हमारी उस कोशिश को दिखाता है, जो अगली पीढ़ी को रचनात्मक, विचारशील और इनोवेटर बनने के लिए प्रेरित करता है, साथ ही हमारे सैमसंग परिवार के रिश्तों को और मजबूत करता है।”

युवा दिमागों को प्रेरित करना“नो सैमसंग” (सैमसंग को जानें) अनुभव के अंतर्गत, बच्चों ने बिजनेस एक्सपीरियंस स्टूडियो का दौरा किया, जहां उन्होंने सैमसंग के अत्याधुनिक उत्पादों और स्मार्टथिंग्स इकोसिस्टम का लाइव डेमो देखा।

बच्चों ने मिनी सीईओ चैलेंज में भी हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने “अगर मैं सैमसंग का सीईओ होता, तो मैं कौन सा प्रोडक्‍ट लॉन्च करता?” पर विचार-मंथन किया। इस गतिविधि ने उन्हें रचनात्मक रूप से सोचने और तकनीक के भविष्य की कल्पना करने के लिए प्रोत्साहित किया।

परिवारों ने इनका भी अनुभव किया: सैमसंग स्टूडियो – सैमसंग के प्रोडक्‍ट के लिए विज्ञापन बनाने की पर्दे के पीछे की झलक। जिम और योगा रूम – कर्मचारियों की सेहत पर कंपनी जोर को दर्शाता है। पेरेंट के काम करने का स्‍थान – जहां बच्चों ने गर्व के साथ अपने पेरेंट के वर्कप्‍लेस को देखा और सहकर्मियों के परिवारों से मिले, जिसने बंधन और सौहार्द को मजबूत किया।

मस्तीखेल और एकजुटता: उत्सव के जोश को और बढ़ाने के लिए, एक किड्स प्ले ज़ोन बनाया गया था, जिसमें मजेदार स्टॉल गेम्स, टैटू आर्ट, कैरिकेचर स्केच, हेयर-ब्रेडिंग और नेल पेंटिंग जैसी गतिविधियां थीं। हंसी, खेल और उत्साह से भरे इस दिन में बच्चे उपहार जीतकर और छोटी-मोटी गतिविधियों में शामिल होकर खुश हुए।

बच्चों के लिए विशेष स्नैक बॉक्स और क्यूरेटेड गिफ्ट हैम्पर्स के साथ इस जश्‍न का समापन हुआ। यह सैमसंग की एक्‍सटेंडेड फैमिली के प्रति सैमसंग का आभार जताने और प्रेम का एक छोटा सा प्रतीक था।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!