केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑप्टिमस द्वारा लगाई गई भारत की पहली टेंपर्ड ग्लास विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया

ऑप्टिमस आगामी वर्षों में 4,500 नौकरियां पैदा करने को 800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी 

नई दिल्ली, 30 अगस्त, 2025- भारत की मेक इन इंडिया पहल में योगदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के तहत अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने मैटेरियल साइंस में विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक कॉर्निंग इनकॉरपोरेटेड द्वारा विकसित टेक्नोलॉजी- इंजीनियर्ड बाय कॉर्निंग के साथ टेंपर्ड ग्लास के लिए देश के प्रथम विनिर्माण संयंत्र का उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज उद्घाटन किया।  

इस विनिर्माण इकाई का उद्घाटन माननीय केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। यह भारत के बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स पारितंत्र के लिए एक ऐतिहासिक कीर्तिमान है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कुल इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 11 लाख, 70 हजार करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया और यह देश विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण देश बन गया। 

 इस इकाई में 70 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से अत्याधुनिक आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है जिससे कच्चे माल को पूरी तरह से उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले टेंपर्ड ग्लास में तब्दील करना सुगम होगा। प्रथम चरण में सालाना 2.5 करोड़ यूनिट की स्थापित क्षमता होगी जिससे 600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। दूसरे चरण में ऑप्टिमस 800 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश से स्थानीय एवं वैश्विक बाजारों के लिए क्षमता बढ़ाकर सालाना 20 करोड़ यूनिट पर ले जाएगी जिससे 4,500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के उपलब्ध होंगे।  

इस विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करते हुए श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, हमें ऑप्टिमस और कॉर्निंग के बीच यह साझीदारी और आज उत्पादन शुरू होता देख प्रसन्नता हो रही है। भारत में कंपोनेंट्स के लिए संपूर्ण पारितंत्र तेजी से विकसित हो रहा है। पिछले 11 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण छह गुना बढ़ा है और करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के साथ आज यह 11.5 लाख करोड़ रुपये का उद्योग है। यह एक शानदार उपलब्धि है और प्रधानमंत्री के विजन का एक प्रमाण है। कदम दर कदम हमारी योजना निकट भविष्य में भारत में मोबाइल उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक कंपोनेंट का यहां विनिर्माण करने की है। हम भारत में अनुसंधान और विकास को भी प्रोत्साहन देते हैं और एक वैश्विक ताकत बनने की दिशा में काम कर रहे हैं। आज टेंपर्ड ग्लास विनिर्माण संयंत्र में परिचालन शुरू होने के साथ हम जल्द ही मेड इन इंडिया चिप्स भी देखेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग बढ़िया आकार ले रहा है और वर्तमान में यह करीब 25 लाख नौकरियों का सृजन करता है। 

टेंपर्ड ग्लास के लिए ऐसा अनुमान है कि घरेलू बाजार करीब 20,000 करोड़ रुपये के खुदरा मूल्य के साथ 50 करोड़ से अधिक इकाइयों का है जिससे इस देश में व्यापक अवसरों का पता चलता है। वैश्विक बाजार 60 अरब डॉलर से अधिक का है।  

इस अवसर पर, ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा, यह भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग और मेक इन इंडिया विजन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। विश्व के सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजारों में से एक होने के बावजूद भारत टेंपर्ड ग्लास के लिए आयात पर निर्भर है। इस पहल के साथ हम सर्वोत्तम गुणवत्ता के उत्पादों के साथ भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों को सपोर्ट करने के लिए वैश्विक स्तर की क्षमताएं विकसित करने की संभावना तलाश रहे हैं। हमारी आकांक्षा है कि प्रत्येक भारतीय मोबाइल फोन यूज़र अपने स्क्रीन की सुरक्षा के लिए बीआईएस प्रमाणन और फॉग मार्किंग के साथ मेड इन इंडिया टेंपर्ड ग्लास का उपयोग करे। 

इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा, इस उत्पाद सेगमेंट में बहुत अधिक श्रम आधारित विनिर्माण प्रक्रिया शामिल है और यह ना केवल घरेलू मांग पूरी करने, बल्कि एक अग्रणी निर्यातक बनने के भी लिहाज से भारत के लिए एक जबरदस्त अवसर प्रस्तुत करता है। उच्च गुणवत्ता के विनिर्माण को प्रोत्साहित कर हम एमएसएमई का सहयोग करने, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करने और भारत के निर्यात में उल्लेखनीय योगदान करने की जबरदस्त संभावना देखते हैं जिससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एसेसरीज विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बन सकता है।

 इस कदम के साथ ऑप्टिमस के टेंपर्ड ग्लास के लिए नवनिर्मित विनिर्माण इकाई भारत की पहली और विश्वस्तरीय मशीनरी के साथ अपनी तरह की अनूठी इकाई बन गई है। इस इकाई में व्यापक विनिर्माण क्षमताएं हैं जिनमें स्क्राइबिंग, शेपिंग/चैंफरिंग, पॉलिशिंग, डुअल-स्टेज रिंसिंग, केमिकल टेंपरिंग, कोटिंग, प्रिंटिंग और लैमिनेशन शामिल है। प्रत्येक चरण सख्त गुणवत्ता निरीक्षण से गुजरता है जिससे भारत में पहली बार भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मानकीकृत, उच्च गुणवत्ता के टेंपर्ड ग्लास उत्पाद उपलब्ध होंगे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!