गुरुग्राम, सितम्बर 2025: भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज घोषणा की कि उपभोक्ता अब कंपनी के नए प्रीमियम एआई टैबलेट्स को प्री-रिज़र्व कर सकते हैं। नए टैबलेट्स का यह लाइनअप अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ आएगा, जिसमें पावरफुल परफॉर्मेंस और गैलेक्सी एआई की एडवांस सुविधाएँ भी शामिल होंगी।
उपभोक्ता 29 अगस्त से 4 सितंबर तक केवल 1,000 रुपये की टोकन राशि देकर Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और देशभर के प्रमुख ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर नए टैबलेट्स प्री-रिज़र्व कर सकते हैं। प्री-रिज़र्व करने वाले ग्राहकों को अर्ली एक्सेस का लाभ मिलेगा और खरीदारी पूरी करने पर 2,999 रुपये मूल्य का सैमसंग 45W ट्रैवल एडैप्टर बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।
नए प्रीमियम एआई टैबलेट्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वे प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट दोनों को एक नए स्तर पर ले जाएँ। प्रीमियम डिस्प्ले, स्टाइलिश डिज़ाइन और एडवांस गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ ये टैबलेट्स, चाहे काम हो, पढ़ाई हो या गेमिंग – हर ज़रूरत के लिए सैमसंग की अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक बेहतरीन और सहज अनुभव का वादा करते हैं।