पटना, 1 सितम्बर 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (इंडियनऑयल), पटना डिवीजनल ऑफिस ने आज 66वाँ इंडियन ऑयल दिवस बड़े उत्साह के साथ मेसर्स राजेन्द्र नगर सर्विस स्टेशन, नाला रोड, पटना में मनाया। इस अवसर पर इंडियनऑयल ने राष्ट्र की प्रगति, सतत विकास और ऊर्जा सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता, ग्राहकों और कस्टमर अटेंडेंट का सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संजीव कुमार चौधरी, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, बिहार राज्य कार्यालय, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवीनतम सुविधाओं से युक्त नवीनीकृत आउटलेट, जिसमें नाइट्रोजन एयर सुविधा भी शामिल है, ग्राहकों को समर्पित की गई।
श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “मेसर्स राजेन्द्र नगर सर्विस स्टेशन बिहार राज्य में इंडियन ऑयल का तीसरा सबसे पुराना रिटेल आउटलेट है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1961 में हुई थी। यह आउटलेट पटना शहर और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड दोनों के विकास का साक्षी रहा है। उन्होंने छोटे बच्चों को उनके भविष्य और सस्टेनेबिलिटी के दृष्टिकोण के लिए बधाई दी तथा डीलर और इंडियनऑयल पटना टीम को श्रेष्ठ ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए सराहा।“
इस अवसर पर श्री प्रतीक चटर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (रिटेल सेल्स) ने कहा कि “इंडियन ऑयल सदैव अपने ग्राहकों को सही गुणवत्ता, सही मात्रा और श्रेष्ठ सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। यह केवल अत्याधुनिक ऑटोमेशन सिस्टम के माध्यम से ही संभव है। इंडियन ऑयल इस क्षेत्र का अग्रणी संस्थान है।” ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर उपलब्ध श्रेष्ठ सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों ने पुरस्कार पाकर खुशी जताई और पंप टीम को बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरणा मिली।