केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रतिभागियों के बेहतर अनुभव के लिए एआई पावर्ड आईएमसी 2025 ऐप लांच किया

नई दिल्ली, सितंबर, 2025– आईएमसी 2025 में भागीदारी बढ़ाने और प्रतिभागियों के लिए एक निर्बाध, अद्भुत अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के लिए आज एआई पावर्ड इंटरऐक्टिव मोबाइल ऐप्लीकेशन लांच किया। आईएमसी का यह नौवां संस्करण नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कनवेन्शन सेंटर में 8 से 11 अक्टूबर, 2025 तक होगा।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 ऐप में अगली पीढ़ी की खूबियों का एक सेट मौजूद है जिसे दुरुस्त पहुंच और प्रतिभागी की यात्रा को सुपरचार्ज करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह ऐप यूज़र्स को रीयल टाइम में लाइव स्ट्रीम सत्रों में शामिल होने की सहूलियत देगा जिससे प्रतिभागी दुनिया में कहीं से भी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। इस वर्ष के ऐप में एक अलग अनूठी चीज़ एक एआई संचालित दरबान- आईएमसी सजेस्ट्स है जो यूज़र की रुचि के आधार पर सिफारिश करता है, सत्रों का सुझाव देता है, नेटवर्किंग के अवसर एवं एफएंडबी जोन उपलब्ध कराता है जिससे वह अधिक से अधिक सक्रिय और आरामदायक स्थिति में रह सके। इसमें व्यक्तिगत कैलेंडरों के साथ बैठकें और कार्यक्रम निर्बाध रूप से एकीकृत हैं जिससे प्रतिभागियों को पूरे आयोजन के दौरान संगठित रखा जा सके।

यह ऐप नेटवर्किंग की संभावनाओं की विस्तार से व्याख्या भी करता है जिससे रीयल टाइम आधार पर संपर्क और बातचीत हो सके एवं प्रतिभागियों, प्रदर्शकों, स्टार्टअप्स और साझीदारों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम तय हो सके। इन स्टार्टअप्स को इस नए ऐप्लीकेशन के जरिए निवेशकों और मार्गदर्शकों के साथ जुड़ने के विशेष अवसर मिलेंगे जिससे इस फोरम पर गठबंधन और नवप्रवर्तन का विस्तार होगा।

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, इंडिया मोबाइल कांग्रेस महज एक आयोजन नहीं हैबल्कि संभावनाओं का एक मंच है और इन संभावनाओं को संपर्कोंगठबंधनों और परिणामों में तब्दील करने के लिए डिजाइन इस ऐप को डिजाइन किया गया है। आज लांच किए गए इस ऐप के साथ हम खुद का नवप्रवर्तन करने और इंडिया मोबाइल कांग्रेस में सभी दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए अनुभव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस वर्ष हमारा विज़न जोकि नवप्रवर्तन एवं परिवर्तन करना हैअत्याधिक महत्वपूर्ण है खासकर तब जब प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत और वर्ष 2047 तक विजय की दिशा में भारत को ले जाने पर जोर है। यह केवल एक मंच नहीं है जहां हम केवल 5जी6जीएआईआईओटीएम2एम आदि पर चर्चा करेंगेबल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हम इस बारे में बात करेंगे कि कैसे किसानस्कूलों में बच्चेएमएसएमई आदि जुड़ें और कैसे समाज नए अवसर और उम्मीदें तलाशे।”

 नए स्निपेट टूल को शामिल करते हुए आईएमसी 2025 ने लोकप्रिय सत्रों से छोटे वीडियो की झलकियों को साझा करने योग्य बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया है जिससे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर इस आयोजन की पहुंच और प्रभाव बढ़ सके। वहीं को-पायलट चैटबॉट एक व्यक्तिगत सहायक के तौर पर काम करते हुए सत्रों के विवरण, वक्ताओं के बारे में जानकारी, कार्यक्रम स्थल के लिए उपलब्ध लॉजिस्टिक्स, पार्किंग, वाईफाई सुविधा, परिवहन और आसपास के आकर्षण के संबंध में त्वरित जवाब उपलब्ध कराता है जिससे प्रतिभागियों की अंगुलियों पर सभी महत्वपूर्ण सूचना सुनिश्चित हो सके।

इंटरऐक्टिव मस्ती को शामिल करते हुए प्रतिभागी इन-ऐप फोटो बूथ के साथ यादगार क्षणों को कैद कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर सकते हैं और गैलरी में एआई संचालित फेस रिकग्निशन का बाद में उपयोग करते हुए उन्हें तलाश सकते हैं। इस ऐप में शामिल लाइव चुनाव एवं प्रतियोगिताएं पूरे आयोजन के दौरान निरंतर प्रतिभाग और उत्साह बनाए रखती हैं।

नवप्रवर्तन के इस देश की रीढ़ बनने के साथ आईएमसी 2025 ऐप को विद्यार्थियों और युवाओं के अनुकूल डिजाइन किया गया है जहां एक तल्लीनता भरे अनुभव के लिए निर्बाध मार्गदर्शन की पेशकश की जाती है। आईएमसी 2025 युवाओं को ऐसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों तक पहुंच उपलब्ध कराते हुए सक्रिय बनाए रखेगा जो उनके भावी प्रयासों को प्रेरित कर सकें और साथ ही प्रतिभाग करने, सीखने और उद्योगपतियों व उभरते डिजिटल प्लेटफॉर्मों के साथ जुड़ने के लिए सार्थक अवसर भी सुनिश्चित करे।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। आईएमसी 2025 ने प्रतिनिधियों, मीडिया पेशेवरों, अकादमिक क्षेत्र के लोगों, विद्यार्थियों और अन्य प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण भी खोल दिया है। व्यक्ति इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वेबसाइट (https://www.indiamobilecongress.com/register-as-a-delegate) के जरिए आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। यह पंजीकरण इस इंटरऐक्टिव आईएमसी ऐप के जरिए भी किया जा सकता है।

आईएमसी 2025 5जी/6जी, एआई, आईओटी, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सिक्युरिटी, सेमीकंडक्टर विनिर्माण, क्लीन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में 1,000 से अधिक अत्याधुनिक यूज़ केसेस के साथ टेक्नोलॉजी, नीतिगत चर्चा और नवप्रवर्तन के एक गतिशील संगम का वादा करता है। दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की सह-मेजबानी में होने वाले इस आयोजन में दुनियाभर से उद्योगपति, नीति निर्माता, निवेशक, स्टार्टअप्स और अकादमिक क्षेत्र से लोग शामिल होते हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!