पुणे, 25 सितंबर 2025: भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू- और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आज ई-लूना प्राइम लॉन्च करने की घोषणा की। यह खास तौर पर भारत के रोज़मर्रा के यात्रियों के लिए तैयार की गई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन है। ई-लूना प्राइम आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उन लाखों यात्रियों की जरूरतों को पूरा करती है, जो किफ़ायती होने के साथ-साथ आकर्षक, प्रैक्टिकल, दमदार और भरोसेमंद निजी वाहन चाहते हैं—चाहे वे शहर में हों या ग्रामीण इलाकों में।
आइकॉनिक ब्रांड ई-लूना की शानदार सफलता के बाद—जिसने अपने लॉन्च के कुछ ही महीनों में 25,000 से अधिक यूनिट्स बेची हैं—काइनेटिक ग्रीन ने अब भारत के बड़े एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखा है। इस कड़ी में लॉन्च हुई ई-लूना प्राइम को खास तौर पर इस ग्राहक वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
ई-लूना प्राइम को भारत की विकास यात्रा का सशक्त उत्प्रेरक माना जा रहा है। इसका लक्ष्य लगभग 75 करोड़ भारतीयों—यानी करीब 50% आबादी—के लिए व्यक्तिगत मोबिलिटी को सुलभ बनाना है, जिनके पास अभी तक दोपहिया वाहन नहीं है। हर तरह की सड़क और कठिन इलाकों को संभालने के लिए डिज़ाइन की गई ई-लूना प्राइम में मजबूत 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो असमान और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर शानदार स्थिरता और मजबूती प्रदान करते हैं। परफॉर्मेंस के साथ-साथ रोज़मर्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें सामान रखने के लिए एक विशाल फ्रंट-लोडिंग एरिया भी है, जो पारंपरिक मोटरसाइकिलों में अक्सर नहीं मिलता। यही वजह है कि यह भारत के बड़े कम्यूटर सेगमेंट के लिए एक आदर्श विकल्प बनती है।
डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में ई-लूना प्राइम एक बड़ा अपग्रेड है। इसमें ब्राइट LED हेडलैम्प, स्पोर्टी और आरामदायक सिंगल सीट, स्टाइलिश डिजिटल कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एफेक्टिव फ्रंट वाइज़र, ट्रेंडी रिम टेप, कॉन्टेम्पररी बॉडी डिकैल्स, सिल्वर फिनिश साइड क्लैडिंग और भरोसेमंद ट्यूबलैस टायर्स शामिल हैं। यह बाइक लोकप्रिय ई-लूना के भरोसेमंद मॉडल पर आधारित है और नए फीचर्स के साथ लोगों को और भी पसंद आएगी।
ई-लूना प्राइम दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी—110 km और 140 km रेंज के साथ। इसकी एक्स-शोरूम कीमत Rs. 82,490 है। यह बाइक6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है और जल्द ही देशभर की काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए पेश की जाएगी।
शहरी और ग्रामीण भारत की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई ई-लूना प्राइम सस्टेनेबल, टिकाऊ और किफायती पर्सनल मोबिलिटी का विकल्प है। नई प्राइम एडवांस फीचर्स, बेहतर राइडिंग अनुभव और शानदार कम्फर्ट के साथ आती है।
ई-लूना प्राइम को उन 75 करोड़ भारतीयों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास अभी तक दोपहिया वाहन नहीं है और जो किफायती, टिकाऊ और आधुनिक मोबिलिटी की तलाश में हैं। यह 100cc–110cc पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक विकल्प है। जहाँ पारंपरिक पेट्रोल बाइक का मासिक खर्च करीब Rs. 7,500 होता है (ईएमआई Rs. 2,200 + ईंधन व मेंटेनेंस Rs. 5,300), वहीं ई-लूना प्राइम का कुल मासिक खर्च सिर्फ़ Rs. 2,500 है—यानी लगभग 10 पैसे प्रति किलोमीटर। यह ग्राहकों को सालाना करीब Rs. 60,000 रूपए की बचत करने में सक्षम बनाती है।
सिर्फ़ किफायती नहीं, बल्कि यह एक मल्टी-यूज़ बाइक है, जिसका इस्तेमाल रोज़मर्रा की सवारी के साथ-साथ माल ढुलाई, छोटे व्यवसाय और अन्य ज़रूरतों के लिए भी किया जा सकता है—जो पारंपरिक पेट्रोल मोटरसाइकिलों से संभव नहीं।
इस अवसर पर, डॉ. सुलज्जा फिरोडिया मोटवानी, फाउंडर और सीईओ, काइनेटिक ग्रीन ने कहा,
“हमें ई-लूना प्राइम को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो भारत में पर्सनल मोबिलिटी के भविष्य को बदलने के हमारे संकल्प को दर्शाता है। हमारी ई-लूना सीरीज़ की सफलता और हजारों संतुष्ट ग्राहकों से मिली सराहना के बाद, ई-लूना प्राइम नवाचार और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण में एक बड़ा कदम है।”
उन्होंने आगे कहा, “कंज़्यूमर रिसर्च से यह स्पष्ट हुआ कि भारत के तेज़ी से बढ़ते कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एडवांस ईवी टेक्नोलॉजी के साथ एक ऐसा समाधान पेश किया जा सकता है, जो आकर्षक भी हो और किफायती भी। ई-लूना प्राइम अपनी इंडस्ट्री-लीडिंग फीचर्स और सिर्फ़ Rs. 2,500 रूपए की मासिक ओनरशिप कॉस्ट के साथ हमारे इसी विज़न को साकार करती है। यह न सिर्फ़ बदलती ग्राहक ज़रूरतों को पूरा करती है, बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी को व्यावहारिक अफोर्डेबिलिटी के साथ जोड़कर हर भारतीय परिवार तक सस्टेनेबल और भरोसेमंद मोबिलिटी पहुँचाने के हमारे मिशन को भी आगे बढ़ाती है।”
ई-लूना प्राइम का लॉन्च काइनेटिक ग्रीन के लास्ट माइल मोबिलिटी पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाएगा। कंपनी के पास आज देशभर में300 से अधिक डीलरशिप का नेटवर्क है। पिछले साल लॉन्च हुई ई-लूना ने अपने लक्षित क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की थी और अब ई-लूना प्राइम उसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए शहरी और ग्रामीण दोनों बाज़ारों में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार है।