हीरो मोटोकॉर्प ने त्‍योहारी सीजन में दुपहिया की जोरदार खरीदारी शुरू होने के साथ ही मांग में बढ़ोतरी दर्ज की

नई दिल्‍ली, 25 सितंबर 2025  इस साल नवरात्रि शुरू होने के साथ ही भारतीय ऑटो बाजार में त्‍योहारी सीजन में दोपहिया की मांग में जबर्दस्‍त बढ़ोतरी देखी जा रही है। यह त्योहार बेहद खास है क्योंकि दोपहिया वाहनों पर जीएसटी कटौती हुई है, जिससे पहली बार गाड़ी खरीदने वालों पर खर्च का बोझ कम हुआ है, खासकर 100cc और 125cc जैसे किफायती सेगमेंट में जहां कीमत का बहुत ध्यान रखा जाता है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि दोपहिया वाहनों के प्रति लोगों का उत्साह बहुत बढ़ गया है। हीरो मोटोकॉर्प को पूरे देश में ग्राहकों की जबरदस्त रुचि और बिक्री में उछाल दिख रहा है।

कंपनी ने देश भर में अपने डीलरशिप पर गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। हीरो मोटोकॉर्प उत्पादों के लिए ग्राहकों की पूछताछ पिछले एक साल में तेजी से बढ़ी है, जो जीएसटी के बाद की कीमतों के लाभों में बढ़ी रुचि से प्रेरित है। इसके साथ ही पिछले साल की तुलना में शोरूम में ग्राहकों की आवाजाही में 50% से अधिक का उछाल आया है।

त्‍योहारी सीजन में ग्राहकों के जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स के बारे में, हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया बिजनेस यूनिट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आशुतोष वर्मा ने कहा, “इस फेस्टिव सीजन का सबसे उल्लेखनीय पहलू तत्काल खरीद में हुई तेज वृद्धि है। नवरात्रि के पहले ही दिन, हमारे शोरूम में आने वाले और हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी से अधिक हो गई। जीएसटी 2.0 के साथ नई कीमतों की उम्मीद में टाली गई बिक्री अब तेजी से बढ़ रही है और हमें ग्राहकों की नए वाहन को तुरंत खरीदने की मजबूत इच्छा के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। हमारी हाल ही में लॉन्च की गई 12 सेगमेंट-अग्रणी मॉडलों की फेस्टिव रेंज स्कूटर और मोटरसाइकिलों में इस मांग को बढ़ा रही है।डिजिटल आकर्षण और पूछताछ शानदार रहे हैं और हमारे प्रोडक्‍ट्स के लिए ऑनलाइन सर्च भी अब तक के सबसे उच्‍च स्‍तर पर है और इसमें लगभग 3 गुणा का उछाल आया है।’’

100% जीएसटी लाभ के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ लॉयल्‍टी एवं रिवार्ड्स – हीरो गुडलाइफ फेस्टिव कैंपेन शुरू किया है। इसके माध्यम से ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, ताकि इस साल के त्‍योहारों को और भी खुशहाल बनाया जा सके। अपने फेस्टिव कैंपेन की टैगलाइन “आया त्योहार, हीरो पे सवार” के साथ, यह राष्ट्रव्यापी अभियान सुनिश्चित करेगा कि हर नया ग्राहक विशेष लाभों जैसे कि अपने वाहन पर 100% कैशबैक, सोने के सिक्के और अन्य लाभों के साथ निश्चित रूप से विजेता बने।

हाल ही में लॉन्च किए गए Destini 110, Xoom 160, Glamor X 125, HF Deluxe Pro जैसे मॉडलों के साथ, हीरो मोटोकॉर्प ने रोजमर्रा की परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक और स्टाइलिश प्रोडक्‍ट्स के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने इस त्‍योहारी मौसम में बढ़ी हुई मांग के कारण संभावित स्टॉक की कमी से बचने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है और आने वाले हफ्तों में लोकप्रिय मॉडलों और कलर ऑप्‍शंस की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!