नई दिल्ली, सितंबर, 2025– लंदन स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग ने आज घोषणा की है कि पूर्व में एक उप ब्रांड- सीएमएफ एक स्वतंत्र अनुषंगी के तौर पर परिचालन करेगी और भारत इसके परिचालन, अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण के लिए आधार बनेगा। यह एक ऐसा कीर्तिमान है जो अगली पीढ़ी के उपभोक्ता टेक्नोलॉजी ब्रांडों को आगे ले जाने की भारत की क्षमता प्रदर्शित करता है।
इस घोषणा के साथ ही नथिंग और अग्रणी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड ने नथिंग और सीएमएफ उत्पादों के लिए भारत को एक वैश्विक उत्पादन एवं निर्यात केंद्र के तौर पर स्थापित करने के लिए एक रणनीतिक विनिर्माण संयुक्त उपक्रम की भी घोषणा आज की। यह संयुक्त उपक्रम भारत की टेक्नोलॉजी विनिर्माण क्षमताओं में एक उल्लेखनीय निवेश का प्रतीक है और भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के लिए नथिंग के समर्थन को बल प्रदान करता है।
इस अगले चैप्टर के जरिए सीएमएफ सही मायने में भारत के वैश्विक उपभोक्ता टेक्नोलॉजी ब्रांड- इस विश्व के लिए भारत में निर्मित ब्रांड को स्थापित करने के अपने विजन पर काम करेगी। इस संयुक्त उपक्रम के तहत नथिंग और ऑप्टिमस अगले तीन वर्षों में भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी और 1,800 से अधिक रोजगार का सृजन करेंगी। आज की तिथि तक नथिंग इस देश में पहले ही 20 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है।
नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने कहा, “भारत वैश्विक स्मार्टफोन उद्योग के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सीएमएफ को दो साल पहले लांच किए जाने के बाद से ही इसे इस बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमारी एंड-टु-एंड क्षमताओं के साथ हम इसे सही मायने में भारत का पहला वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड बनाने की अनूठी स्थिति में हैं। ऑप्टिमस के साथ हमारा संयुक्त उपक्रम इस विजन को हकीकत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान है।”
ऑप्टिमस के पास विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग और उत्पादन क्षमताएं हैं। वैश्विक ब्रांडों को सपोर्ट देने में इनकी विशेषज्ञता व स्थापित विनिर्माण सुविधा के साथ निर्यात के अवसर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र के तौर पर भारत की स्थिति को और मजबूत करते हैं।
ऑप्टिमस के कार्यकारी चेयरमैन अशोक गुप्ता ने कहा, “हम नथिंग के साथ इस साझीदारी को लेकर खासा उत्साहित हैं। इससे हम आज और आने वाले कल के उत्पादों के लिए हमारी विश्वस्तरीय विनिर्माण क्षमताओं को और मजबूत कर सकेंगे। वैश्विक ब्रांडों द्वारा निर्माण के लिए भारत को चुनना, भारतीय पारितंत्र की ताकत और मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन का एक प्रमाण है। यह साझीदारी हाईटेक विनिर्माण से परे जाकर हमें निर्यात के लिए तैयार ऐसे उत्पाद बनाने के लिहाज से सशक्त करेगी जिसकी डिजाइन भारत में तैयार होगी और आने वाले वर्षों में यह दुनिया के सामने हमारे लोगों के नवप्रवर्तन और प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा।”
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में की गई रणनीतिक पहल से भारत सीएमएफ के वैश्विक परिचालन के केंद्र में आ गया है जिसमें सीएमएफ की वैश्विक मार्केटिंग को भारत ले आना और वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति जैसे हिमांशु टंडन की सीएमएफ बिजनेस के उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति शामिल है। नथिंग ने नए निवेशक के तौर पर निखिल कामत के साथ टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 1.3 अरब डॉलर मूल्य की 200एम सीरीज सी फंडिग हासिल करने की भी घोषणा की है।