29 सितंबर 2025 : स्थान- कटरा चामुंडा स्थान,मुजफ्फरपुर
मां चामुण्डा जी के प्रांगण में सत्संग सेवा के तत्वाधान में भजन संध्या एवं सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभ नारायण शुभंकर ने किया। सत्संग में माता की असीम अनुकंपाओं का गुणगान किया गया ,एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति के साथ संतों ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर जयप्रकाश कुवंर,मधुमंगल कुंवर, रामरटन दास, रामवृक्ष साह,फलाहारी बाबा संजीव कुमार, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, मुखिया शशिभूषण कुंवर शशिरंजन एवं और अन्य भी कई भक्तों की गरिमामई उपस्थिति रही।