आयोनोस ने वर्ल्ड एविएशन फेस्टिवल में एजेंटिक एआई सॉल्यूशंस प्रदर्शित किया

नई दिल्ली, अक्टूबर, 2025- इंटरग्लोब एंटरप्राइस की एक कंपनी और एंटरप्राइस एआई में विश्व की अग्रणी आयोनोस ने 7 से 9 अक्टूबर तक लिस्बन में आयोजित प्रतिष्ठित वर्ल्ड एविएशन फेस्टिवल में सिल्वर स्पांसर के तौर पर प्रतिभाग करने की घोषणा की है। आयोनोस अपने प्रोप्राइटरी एजेंटिक एआई सॉल्यूशंस को प्रदर्शित करेगी जिसे विशेष रूप से विमानन उद्योग में एआई संचालित परिवर्तन को निर्बाध रूप से अपनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण आयोनोस का इंटेलिमेट प्लेटफॉर्म होगा जो विमानन उद्योग के लिए त्वरित लागू करने के उद्देश्य से पूर्व एकीकृत और पूर्व प्रशिक्षित एजेंटिक एआई प्लेटफॉर्म है। आयोनोस का लक्ष्य अधिक कुशल कार्यप्रवाह को गति देना, परिचालन दक्षता बढ़ाना और विमानन कंपनियों को एआई की संभावना का पूर्ण दोहन करने में मदद करना है ताकि वे ग्राहकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़े रहें और आंतरिक परिचालनों को संभाल सकें।

आयोनोस के सह संस्थापक और वाइस चेयरमैन सीपी गुरनानी ने कहा, “आयोनोस विमानन कंपनियों को ऐसे एजेंटिक एआई उत्पाद और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने की अनूठी स्थिति में है जो ना केवल अनूठे हैं, बल्कि उद्योग की जरूरतों के साथ गहराई से एकीकृत भी हैं। विमानन और यात्रा में इंटरग्लोब की 36 वर्षों की बेजोड़ विशेषज्ञता का उपयोग कर हम समझते हैं कि इस क्षेत्र की अपनी अनूठी चुनौतियां और अवसर हैं। वर्ल्ड एविएशन फेस्टिवल में हम यह दिखाने को लेकर उत्साहित हैं कि कैसे हमारे एजेंटिक एआई सॉल्यूशंस वास्तविक मूल्य का सृजन कर सकते हैं और विमानन उद्योग के लिए असल दुनिया के परिणाम दे सकते हैं।”

विमानन में एआई के लिए विजनआयोनोस का अनूठा दृष्टिकोण एजेंटिक एआई में केंद्रित है जो परंपरागत एआई दृष्टिकोण से परे जाकर ऐसे इंटेलिजेंट एजेंट्स पेश करता है जो लूप में मानव के साथ स्वतंत्र रूप से काम करता है और रीयल टाइम के संदर्भ के आधार पर निर्णय करता है। इससे विमानन कंपनियां स्वचालित प्रक्रियाओं, कार्यप्रवाह को महत्तम स्तर पर ले जाने और विश्वास के साथ बड़े स्तर पर ग्राहकों का अनुभव बेहतर करने में समर्थ होती हैं।

आयोनोस के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अर्जुन नागुलापल्ली ने कहा, “एआई को एक रणनीतिक निवेश के तौर पर देखा जाना चाहिए ना कि महज रुख के तौर पर। हमारा एजेंटिक एआई टेक विमानन कंपनियो को काल्पनिक एआई परियोजनाओं से असल दुनिया के प्रभाव की ओर रुख करने में मदद करता है जिससे चालक दल के सदस्यों का शिड्यूल बनाने और ग्राहक सेवा ऑटोमेशन जैसी चुनौतियों से निपटा जा सकता है। इंटेलिमेट का अनूठापन, मौजूदा विमानन कार्य प्रवाह और प्रणालियों में निर्बाध रूप से एकीकरण की इसकी क्षमता में निहित है जिससे दोहराव वाले काम घटते हैं और टीमें उच्च मूल्य के रणनीतिक कार्य पर ध्यान केंद्रित करती हैं। एक टेक्नोलॉजी दृष्टिकोण से हमने एक विमानन केंद्रित एजेंटिक एआई उत्पाद बनाया है जिसमें मशीन लर्निंग, जेनरेटिव एआई और प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स का समावेश है और यह कारोबार के साथ विकसित होने वाले कंटेक्स्ट-अवेयर सिस्टम का निर्माण करता है।”

पैनल परिचर्चाः एआई के मिथकों से पर्दा उठानावर्ल्ड एविएशन फेस्टिवल में आयोनोस के अपने विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञ राघव कुमारिया बहुप्रतीक्षित सत्र “Debunking AI Myths – How Can We Look Beyond the Hype and Deliver Real Value?” में पैनलिस्ट के तौर पर प्रतिभाग करेंगे।

यह परिचर्चा उद्योग के महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित होगी जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं- एआई के लिए एआई से परे जाना और सार्थक एआई निवेश और रुख के अनुकूल पहल के बीच कैसे अंतर करें । कैसे एआई स्मार्टर वर्कफ्लो पर ध्यान देकर और क्रू शिड्यूलिंग लेकर ग्राहक सेवा तक में परिचालन क्षमता बढ़ाकर एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स की मदद कर सकता है । यह परीक्षण करना कि विमानन में एआई को अपनाना किस तरह से ना केवल एक टेक शिफ्ट है, बल्कि एक नेतृत्व चुनौती भी है जिसके लिए कार्यकारियों को इस परिवर्तन के जरिए टीमों का मार्गदर्शन करने की जरूरत है।

आयोनोस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष-सीएक्स टेक्नोलॉजी एंड ट्रांसफॉर्मेशन राघव कुमारिया ने कहा, “एक उद्योग के तौर पर हमें रीयल टाइम परिचालनों में मूल्य सृजन के लिए एआई की ताकत का उपयोग करना होगा। इस परिचर्चा के जरिए हम यह संभावना खंगालेंगे कि कैसे विमानन में एआई को अपनाना, प्रौद्योगिकीय एवं नेतृत्व परिवर्तन का एक संयोजन है जिसके लिए सही विजन और दीर्घकालीन सफलता के लिए रणनीति की जरूरत है।”

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!