गुरुग्राम, अक्टूबर 2025: भारत के प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज त्योहारी सीजन में बिक्री की शुरुआत बेहद शानदार रहने की घोषणा की है। कंपनी ने इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय ग्राहकों के सकारात्मक रवैये, आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स और टेलीविजन व एयर कंडीशनर पर जीएसटी दरों में कटौती को दिया है।
सैमसंग ने बताया कि नवरात्रि और दशहरा के दौरान इसके प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री ने अब तक का नया रिकॉर्ड बनाया। इस उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय गैलेक्सी एआई से लैस कंपनी के उन्नत पोर्टफोलियो – गैलेक्सी Z Fold7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, गैलेक्सी S25 सीरीज़ और गैलेक्सी S24 सीरीज़ को जाता है।
गैलेक्सी एआई, सैमसंग की अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक है, जो यूजर्स के अनुभव को और अधिक सहज, कुशल और व्यक्तिगत बनाने के लिए तैयार किया गया है।
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “30,000 रुपये से अधिक कीमत वाले प्रीमियम गैलेक्सी स्मार्टफोन की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.4 गुना बढ़ी है। हमें विश्वास है कि हमारे प्रीमियम एआई स्मार्टफोन आगामी शुभ दीपावली सीज़न में भी मजबूत प्रदर्शन जारी रखेंगे।”
सैमसंग ने 22 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि की बिक्री से पहले अपने प्रीमियम स्मार्टफोन – गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 FE – पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स भी पेश किए थे।
टेलीविज़न श्रेणी में भी कंपनी ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जिसका प्रमुख कारण 32 इंच से बड़े टेलीविज़नों पर जीएसटी दरों में की गई कटौती रहा। सैमसंग ने बताया कि उसकी विज़न एआई तकनीक से लैस प्रीमियम नियो QLED और OLED टेलीविज़नों की 22 सितंबर से शुरू दो सप्ताह की अवधि में उपभोक्ताओं के बीच जबरदस्त मांग रही।
सैमसंग विज़न एआई एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो स्क्रीन को इंटेलिजेंट सॉल्यूशन में बदल देती है और यूजर के रोज़मर्रा के जीवन को अधिक सरल, प्रभावी और समृद्ध बनाती है।
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सैमसंग के प्रीमियम टेलीविज़न की बिक्री इस साल त्योहारों के दौरान पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई है। इस बढ़ोतरी का कारण आकर्षक ऑफर्स, लंबी वारंटी, जीएसटी दरों में कटौती और भारत में एआई टेलीविज़न की बढ़ती मांग है। साथ ही, नवरात्रि के दौरान रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर की बिक्री में भी पिछले साल की तुलना में 1.3 गुना बढ़ोतरी हुई है। हमें भरोसा है कि हमारे प्रीमियम नियो QLED और OLED टेलीविज़न और बीस्पोक एआई उपकरण दीपावली के मौसम में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।’’
नवरात्रि उत्सव के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा आकर्षक ऑफ़र्स और छूट का लाभ उठाने की उत्सुकता के चलते होम एप्लायंसेज़ की बिक्री को भी बड़ा प्रोत्साहन मिला। सैमसंग ने बताया कि उसके एप्लायंसेज़ बिजनेस ने त्योहारों के पहले चरण में मजबूत वृद्धि दर्ज की, जिसका श्रेय कैशबैक ऑफ़र्स, आसान वित्तीय योजनाओं और विस्तारित वारंटी लाभों को जाता है। एयर कंडीशनर की बिक्री को भी जीएसटी में कटौती, बढ़े हुए वारंटी लाभ और ऊर्जा बचत सुविधाओं से बल मिला।
सैमसंग के बीस्पोक एआई उपकरण चार प्रमुख उपभोक्ता लाभों- ईज़ी, केयर, सेव और सिक्योर पर आधारित हैं, जो एआई तकनीक के माध्यम से उपभोक्ताओं के जीवन को और अधिक सहज, सुरक्षित तथा उपयोगी बनाते हैं।