वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन ने 2026 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए

नई दिल्ली, अक्टूबर, 2025- रचनात्मक शिक्षा के लिए समर्पित भारत की पहली युनिवर्सिटी- वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन (डब्लूयूडी) ने अकादमिक वर्ष 2026 के लिए अपने स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए आवेदन खोलने की घोषणा की है।

उच्च शिक्षा में अग्रणी डब्लूयूडी आर्किटेक्चर, डिजाइन, फैशन, कम्युनिकेशन डिजाइन, विजुअल आर्ट्स, परफॉर्मिंग आर्ट्स और मैनेजमेंट में विशेष कार्यक्रमों के बेजोड़ स्पेक्ट्रम की पेशकश करती है। 15 से अधिक क्षेत्रों के साथ यह युनिवर्सिटी विद्यार्थियों को वैश्विक मानकों पर और उद्योग के संदर्भ में अपने जुनून को प्रभावी करियर में तब्दील करने का अवसर प्रदान करती है।

आवेदन की प्रक्रिया आसान है और ऑनलाइन फॉर्म निर्बाध रूप से इस युनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवेश 4 जनवरी, 2026 को प्रस्तावित डब्लूयूडी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डब्लूयूडीएटी 2026) के माध्यम से होगा जिसे पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जाता है। तीन घंटे की यह परीक्षा अपने घर में आराम से बैठकर दी जा सकती है जिसमें उम्मीदवार के रचनात्मक कौशल का आंकलन किया जाता है।

चुनिंदा कार्यक्रमों में सीयूईटी के स्कोर स्वीकार किए जाते हैं और बी.डेस एवं एम.डेस में प्रवेश के लिए यूसीईईडी और सीईईडी के परिणामों मान्य हैं (साझीदार संस्थानों के साथ संस्थागत परिणाम साझा व्यवस्था पहले से मौजूद है।)

इस प्रवेश के बारे में वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के कुलपति डाक्टर संजय गुप्ता ने कहा, वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन एक मजबूत टैलेंट पूल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है जो भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था में योगदान करे। हमने समय के साथ हमारे पाठ्यक्रम को अद्यतन बनाए रखने के लिए निरंतर काम किया है और उद्योग के साथ अनुसंधान साझीदारी और संबंध मजबूत किया है ताकि हमारे विद्यार्थी उन कौशल के साथ स्नातक पूर्ण करें जिनकी नियोक्ता को जरूरत है और उनमें वह कल्पना शक्ति हो जिसकी दुनिया को जरूरत है। हम महत्वाकांक्षी, रचनात्मक युवाओं को आवेदन करने, डब्लूयूडीएटी परीक्षा में शामिल होने और भारत के वैश्विक भविष्य को आकार देने में हमारे साथ शामिल होने को आमंत्रित करते हैं।

हरियाणा के सोनीपत में स्थित डब्लूयूडी तेजी से एक बेंचमार्क संस्थान के तौर पर उभरा है जहां नवप्रवर्तन, समावेशिता और समग्र विकास के साथ शैक्षणिक कठोरता मौजूद है। एक दशक से भी कम समय में इसे अग्रणी दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है जो उद्योग के रुख को भांप कर भविष्य के लिए पेशेवर तैयार करता है।

आवेदन खुल गए हैं और उम्मीदवार इस युनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2025 है।

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार https://worlduniversityofdesign.extraaedge.com/

पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!