बकार्डी इंडिया की लेगेसी व्हिस्की ने त्योहारों के लिए लॉन्च किए लिमिटेड एडिशन फेस्टिव पैक

मुंबईअक्टूबर 2025: बकार्डी इंडिया प्रा. लि. की प्रीमियम भारतीय व्हिस्की ‘लेगेसी’ ने त्‍योहारों के अवसर पर लिमिटेड एडिशन फेस्टिव पैक लॉन्च किए हैं। इन खास पैकिंग्स में भारत की जीवंत संस्कृति और विविधता की झलक दिखाई गई है। प्रत्येक पैक किसी न किसी राज्य की पारंपरिक कला और लोककथाओं से प्रेरित है, जो भारतीय कला की खूबसूरती को आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत करता है।

मध्य प्रदेश की चंदेरी बुनाई से लेकर राजस्थान की पिचवाई और मिनिएचर पेंटिंग तक — यह कलेक्शन भारत की समृद्ध कला परंपरा को सम्मान देता है और त्योहारों के उल्लास में परंपरा की गरिमा को जोड़ता है।

श्रीकांता दाश, सीनियर ब्रांड लीड – डोमेस्टिक डार्क स्पिरिट्स, बकार्डी इंडिया, ने कहा, “लेगेसी व्हिस्की के ज़रिए हम भारत के प्रीमियम व्हिस्की सेगमेंट को एक नई पहचान दे रहे हैं। यह एक खास भारतीय मिश्रण है, जिसमें भारतीय और स्कॉटिश माल्ट्स को चुने हुए अनाजों के साथ मिलाया गया है। हाल ही में इसे मिले कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारत की कला, मेहनत और जश्न के जज़्बे को प्रतिबिंबित करते हैं। हमारे लिमिटेड एडिशन पैक देश के अलग-अलग राज्यों की कहानियों से प्रेरित हैं – जिनके ज़रिए हम भारत की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान कर रहे हैं और उपभोक्ताओं को इस त्योहारी मौसम में अपने अपनों के साथ एक खास अनुभव दे रहे हैं।”

भारतीय और स्कॉटिश माल्ट्स के इस अनोखे मिश्रण से बनी लेगेसी व्हिस्की का स्वाद बेहद स्मूद और संतुलित है। इसमें फलों की हल्की खुशबू, टोस्टेड ओक और मसालों के साथ स्मोकी फ्लेवर का नज़ाकत भरा एहसास मिलता है, जो हर उत्सव या खास मौके पर दोस्तों और परिवार के साथ बिताए पलों को और यादगार बना देता है।

अपने लॉन्च के बाद से ही लेगेसी व्हिस्की को उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इसे वर्ल्ड व्हिस्की अवॉर्ड्स 2025 तथाएशिया स्पिरिट्स मास्टर्स 2025 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

यह लिमिटेड एडिशन फेस्टिव पैक अब ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाज़ारों में उपलब्ध हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!