कोका कोला की आईसीसी के साथ 8 साल की साझेदारी ने विमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के दौरान देश के स्‍थानीय हीरो को बढ़ावा दिया

नई दिल्लीअक्टूबर, 2025: कोका-कोला इंडिया, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का आधिकारिक रिफ्रेशमेंट और हाइड्रेशन पार्टनर, भारत में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी के दौरान 8 साल की साझेदारी का जश्‍न मना रहा है। यह टूर्नामेंट नवी मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर और वाईजै़ग (विशाखापटनम) में होगा। कोका-कोला इंडिया के जरिए देशभर के लाखों प्रशंसकों को ठंडी रिफ्रेशमेंट्स मिलेंगी, ताकि क्रिकेट की भावना स्टेडियमों, मोहल्लों और सामुदायिक जगहों पर मनाई जा सके।

यह उपलब्धि कंपनी के खेलों को सपोर्ट करने, महिलाओं को ताकत देने और भारत में विमेंस क्रिकेट को मजबूत करने के वादे को दिखाता है। टूर्नामेंट से आगे, कोका-कोला इंडिया समुदायों को जोड़ने वाली भूमिका निभा रही है।

एक मजबूत इकोसिस्‍टम बनाने के स्‍पष्‍ट विजन के साथ, कंपनी मेजबान शहरों में नौकरियां बढ़ा रही है, कमाई में सुधार रही है और स्‍थायी असर छोड़ रही है। इस सफर की सफलता का श्रेय कंपनी के बॉटलिंग पार्टनर्स, किराना स्टोर्स और लास्‍ट माइल डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मजबूत रिश्तों को जाता है, जो सबसे ज्यादा मांग के समय भी ठंडे ड्रिंक्स पहुंचाते हैं। लोकली योर्स कैम्‍पेन से कोका-कोला इन अनजान हीरोज़ का सम्‍मान कर रही है, जोकि इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की रीढ़ हैं।

संदीप बाजोरियावाइस प्रेसिडेंट – इंडिया ऑपरेशंसकोका-कोला इंडिया एंड साउथवेस्ट एशिया ने कहा, “आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप सिर्फ खेल नहीं, बल्कि लाखों लोगों, खासकर युवा लड़कियों को बड़े सपने दिखाने वाला प्लेटफॉर्म है। कोका-कोला इंडिया में हम महिल क्रिकेटर्स के साथ खड़े होने पर गर्व करते हैं, जो खेल के भविष्य को आकार दे रही हैं और समुदायों को भी सशक्‍त कर रही हैं। हमारा वादा हाईड्रेशन से कहीं बढ़कर है; यह मौके बनाना और टूर्नामेंट के असर को स्टेडियम से कहीं आगे ले जाना है।”

करण अचपालवाइस प्रेसिडेंट – फ्रैंचाइजी ऑपरेशंसडेवलपिंग मार्केट्सकोका-कोला इंडिया एंड साउथवेस्ट एशिया ने कहा, “आईसीसी के साथ हमारी साझेदारी खेल और उसे जीवंत करने वाले समुदायों का जश्न है। ‘लोकली योर्स’ से हम रोज के हीरोज – दुकानदारों और किराना मालिकों – को सम्मान देते हैं, जो प्रशंसकों को तरोताज़ा और जुड़ा रखते हैं। विमेंस वर्ल्ड कप भारत आते ही, ये हीरो उत्साह को स्टेडियम से सड़क तक ले जाते हैं, ताकि क्रिकेट की खुशी हर जगह पहुंचे।”

विनय नायरचीफ कमर्शियल ऑफिसरहिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “स्टैंड्स में हर चीयर को संभव बनाने के लिए लोगों का बड़ा नेटवर्क होता है। बॉटलिंग पार्टनर के तौर पर, हम मेजबान शहरों के प्रशंसकों को पूरे टूर्नामेंट में हमारे ड्रिंक्स उपलब्ध कराने पर फोकस करते हैं। मजबूत लास्‍ट माइल सप्‍लाई चेन बनाकर और लोकल बिजनेस को मदद देकर, हमें विमेंस वर्ल्ड कप में लोगों को रिफ्रेश करने पर गर्व महसूस हो रहा है।”

अनंत अग्रवालवाइस चेयरमैनमून बेवरेजेस लिमिटेड ने कहा, “हमारे लिए टूर्नामेंट बड़े स्तर पर सुचारू रखना और समुदायों से जुड़े रहना है। जमीनी स्‍तर की बात करें तो हम दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि हर प्रशंसक मैच में आइस-कोल्ड ड्रिंक्स का मजा ले सके। यही लोकल ताकत और मजबूत क्रियान्‍वयन हमें मेजबान शहरों में क्रिकेट के रोमांच को सपोर्ट करने की शक्ति देता है।”

 कोका-कोला का खेलों के साथ पुराना नाता है, जो प्रशंसकों को जोड़ता है, जुनून जगाता है और मैदान पर और मैदान के बाहर पलों को तरोताज़ा करता है। क्रिकेट से लेकर ग्लोबल टूर्नामेंट्स तक, ब्रांड हमेशा उन प्लेटफॉर्म्स के साथ खड़ा रहा है जो लोगों को एकजुट करते हैं। आईसीसी के साथ इसकी साझेदारी सिर्फ स्पॉन्सरशिप नहीं; यह खेल, समुदाय और कोका-कोला के दृढ़ विश्वास का जश्‍नहै कि हर खेल एक तरोताज़ा अनुभव बने।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!