गांव असागाओ के पास जंगल से एक महिला का शव मिला है। इस मामले में पुलिस ने रेप के बाद महिला की हत्या की आशंका जताई है।
दो वन रक्षक नियमित दौरे पर कल गांव असागाओ के पास जंगल में थे। इसी दौरान उन्हें एक महिला का शव मिला। जिसका सिर कुचला हुआ था। उन्होंने उसी दौरान एक संदिग्ध को भी स्कूटर से भागते देखा। सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि संदिग्ध की पहचान रणजीत टेनकर के रूप में हुई है और वह घटना स्थल के पास का ही रहने वाला है।