नई दिल्ली, नवंबर, 2025 – भारत की सबसे भरोसेमंद नैचुरल हेल्थकेयर कंपनी डाबर ने डाबर च्यवनप्राश के लिए अपने नए हाई-इम्पैक्ट कैंपेन ‘बीमार या तैयार’ के लॉन्च की घोषणा की है। ब्राण्ड अम्बेसडर और फिटनैस आइकन अक्षय कुमार के साथ फिल्माए गए इस कैंपेन की अवधारणा मैक कैन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया ने तैयार की है, जो मौसम में होने वाले बदलाव और पर्यावरणी चुनौतियों के लिए तैयार रहने के महत्व पर ज़ोर देता है।
यह नया कैंपेन इस बात पर ज़ोर देता है कि अगर आप बदलते मौसम के लिए तैयार न रहें तो आप बीमार हो सकते हैं। और इस तैयारी में मदद करता है 40 से अधिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना डाबर च्यवनप्राश, जो सिर्फ एक उपचार नहीं, बल्कि भीतरी क्षमता और इम्युनिटी बढ़ाने वाला डेली रिचुअल है। यह कैंपेन उपभोक्ताओं को बीमारी के इलाज के बजाए इसकी रोकथाम के लिए प्रेरित करता है।
श्रीराम पद्मनाभन, डाइरेक्टर हेल्थकेयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कैंपेन का लॉन्च करते हुए कहा, ‘‘आज की चुनौतियों से भरी दुनिया में पूरी तरह से ‘तैयार’ रहना ही जीत हासिल करने का एकमात्र तरीका है। आज के दौर में आप बीमारी के कारण अचानक अपने काम से छुट्टी नहीं ले सकते। हमारा मानना है कि इम्युनिटी ही आपको बीमारी से लड़ने के लिए तैयार करती है। ‘बीमार या तैयार’ कैंपेन के साथ हम उपभोक्ताओं को संदेश देना चाहते हैं कि वे बीमारी के इलाज के दायरे से आगे बढ़कर इसकी रोकथाम के बारे में सोचें। अपनी इम्युनिटी यानि बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाने के लिए रोज़ाना डाबर च्यवनप्राश का सेवन करें। इस कैंपेन का चेहरा हैं, अक्षय कुमार जिन्हें अपने अनुशासन तथा स्वास्थ्य एवं फिटनैस के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। विज्ञापन की फिल्म में वे विभिन्न प्रकार के मौसम और चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी सहजता से आगे बढ़ते दिखाई देते हैं, अपनी तैयारी की वजह से वे बिना रुके बाधाओं को पार कर आगे बढ़ते चले जाते हैं।’’
अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से यही मानना है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। अपने रूटीन की बात करूं, तो खासतौर पर बदलते मौसम में मैं अपने शरीर को ‘तैयार’करने पर ध्यान देता हूं। मेरा मानना है कि डाबर च्यवनप्राश ऐसा प्रोडक्ट है जो आपको भीतर से तैयार करता है। ‘बीमार या तैयार’ थीम अपने आप में पावरफुल है क्योंकि यह लोगों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए चैलेंज करती है, ताकि वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें।
सुमीर माथुर, चीफ़ स्ट्रैटेजी डायरेक्टर, मैककेन इंडिया ने कहा, ‘‘कई पीढ़ियों से डाबर च्यवनप्राश आयुर्वेद के ज़रिए इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर रहा है। हमारा नया कैंपेन दर्शाता है कि आज के दौर में यह कितना ज़रूरी है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सिर्फ प्रतिभा काफी नहीं है, आप अपना सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स तभी दे पाते हैं, जब आप पूरी तरह से तैयार रहें। और यहां पर इम्युनिटी सबसे ज़्यादा मायने रखती है। प्रतिभा के साथ-साथ तैयारी, आपको हर दिन जीत हासिल करने में मदद करती है।’
‘बीमार या तैयार’ कैंपेन को मुख्य टेलीविज़न नेटवर्क, डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, प्रिंट पब्लिकेशन्स एवं एक्सटेंसिव आउट-ऑफ-होम प्लेसमेन्ट्स पर रोलआउट किया जाएगा। इसका उद्देश्य हर भारतीय परिवार को डाबर च्यवनप्राश के रोज़ाना सेवन के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि यह उनकी रोज़मर्रा का अभिन्न हिस्सा बन जाए और उनकी इम्युनिटी बढ़ाकर उन्हें हर चीज़ के लिए ‘तैयार’ रखे।