जियो फाइनेंस ने बनाया ‘मनी ट्रैकिंग’ आसान, सब कुछ एक ऐप में

  • कैश फ्लो, खर्चों और निवेश पर पूरा कंट्रोल
  • सभी बैंक खातों और निवेश के पैसों का पूरा हिसाब एक क्लिक में

मुंबई, 17 नवंबर 2025: जियो फाइनेंस के ग्राहक अब अपने पैसे पर पूरा कंट्रोल रख पाएंगे। जियो फाइनेंस ऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे उपयोगकर्ता अपने सभी बैंक खाते, म्यूचुअल फंड और शेयर पोर्टफोलियो को एक प्लेटफॉर्म पर लिंक कर, आसानी से ट्रैक और विश्लेषण कर सकेंगे। खाता चाहे किसी भी बैंक में हो या किसी भी फाइनेंशियल ऐप से निवेश किया जा रहा हो, यूजर को अपनी पूरी वित्तीय तस्वीर अब जियो फाइनेंस ऐप पर मिल जाएगी। इससे अलग-अलग एप्स पर अपना निवेश देखने का झंझट खत्म हो जाएगा।

जियो फाइनेंस का यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को कैश फ्लो, खर्चों और निवेश की पूरी तस्वीर रियल-टाइम में देता है और एआई आधारित स्मार्ट सुझावों के जरिए बेहतर मनी मैनेजमेंट में भी मदद करता है।  कंपनी के मुताबिक मनी ट्रैकिंग के लिए ऐप में तीन मुख्य फीचर्स जोड़े गए हैं। पहला है ‘यूनिफाइड फाइनेंशियल डैशबोर्ड’, इसमें जियो फाइनेंस के सभी लोन और डिपॉजिट के साथ-साथ बाहरी बैंक खाते और निवेश को भी रियल-टाइम में एक ही जगह दिखाया जाता है। यानी पूरी वित्तीय तस्वीर एक ही जगह पर देखी जा सकती है।

दूसरा फीचर है ‘कंप्रीहेंसिव एसेट ट्रैकिंग’ इसमें उपयोगकर्ता बैंक खाते (CASA), म्यूचुअल फंड, इक्विटी और ETFs को लिंक करके, इनके बैलेंस, खर्च और निवेश परफॉर्मेंस का विश्लेषण कर सकते हैं। जल्द ही फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉजिट को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

इसका तीसरा फीचर है ‘स्मार्ट, डेटा-ड्रिवन गाइडेंस’ जो एआई आधारित इनसाइट्स और सुझावों के जरिए उपयोगकर्ताओं को उनके वित्तीय फैसलों को और बेहतर बनाने में मदद करता है। जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड के सीईओ सुरभे एस. शर्मा ने कहा कि “जियोफाइनेंस ऐप का यह फीचर हर भारतीय के वित्तीय जीवन को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। करोड़ों भारतीयों के वित्तीय सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए, हम भविष्य में भी इस ऐप की क्षमताओं को और मजबूत करते रहेंगे।”

जियो फाइनेंस ऐप में ‘Track your Finances’ टैब पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स के जरिए यूजर अपना पर्सनल फाइनेंशियल डैशबोर्ड सेट कर सकते हैं। बताते चलें कि जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड, जो Jio Financial Services Limited की सहायक कंपनी है, इस ऐप का संचालन करती है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!